UP Madarsa Result 2024 Out : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड आज 30 मई को मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड 2024 के रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे छात्र जो यूपी मदरसा बोर्ड की इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटmadarsaboard.upsdc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
UP Madarsa Result 2024 Out : रोल नंबर से देखें रिजल्ट
छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. उसके बाद छात्र अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
Also Read : MBA Admission 2024: कैट में है 60-70 परसेंटाइल, अब भी कर सकेगें एमबीए
Also Read : NEET Provisional Answer Key 2024 रिलीज, यहां जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
Also Read : IGNOU Admission 2024: इग्नू ने शुरू किया फैशन डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स
UP Madarsa Result 2024 Out : 88.5% स्टूडेंट्स हुए पास
इस साल 2024 में 88.5% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लडकियों का पास प्रतिशत 90.3% रहा वही लड़कों का पास प्रतिशत 86.7% रहा.
UP Madarsa Result 2024 Out : ऐसे करे रिजल्ट डाउनलोड
● यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in को ओपन करे.
●खुले हुए पेज पर ‘एग्जाम रिजल्ट’ विकल्प पर क्लिक करें.
●दिख रहे ‘वार्षिक परीक्षा रिजल्ट 2024’ वविकल्प पर क्लिक करें.
●फिर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
●यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर होगा.
●रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2024 मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए एक ही दिन जारी किया जाता है. पिछले साल 2023 में यूपी मदरसा बोर्ड के रिजल्ट 27 जुलाई, 2023 को घोषित हुए थे.यूपीएमईबी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मदरसा बोर्ड परीक्षा में 1.09 लाख छात्र या कुल 84.48% छात्र उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण होने वालों में 54,481 पुरुष छात्र (98.54 प्रतिशत) और 55,046 महिला छात्र (87.22 प्रतिशत) शामिल हैं. मुंशी/मौलवी परीक्षा में 29,496 आलिम छात्रों में से 23,888 (88.58 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए, जबकि 1.01 लाख छात्रों में से 70,687 (79.21 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए.
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की