UP Police Radio Cadre Result 2025: यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UP Police Radio Cadre Result 2025 जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार यूपी पुलिस रेडियो कैडर हेड ऑपरेटर भर्ती में सफल हुए हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. उन्हें अब जल्द ही नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के बाद सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की सूचना के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
By Shubham | June 28, 2025 10:57 AM
UP Police Radio Cadre Result 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने UP Police Radio Cadre Head Operator Final Result 2025 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वे अब अपना फाइनल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस फाइनल चयन सूची में उन्हीं उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्होंने लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की सभी प्रक्रियाएं पूरी की हैं.
कब जारी हुआ रिजल्ट?
RojgarResult के अनुसार, UPPBPB ने हेड ऑपरेटर (Radio Cadre) का फाइनल सेलेक्शन रिजल्ट जारी कर दिया है. इससे पहले परीक्षा के नतीजे और शारीरिक परीक्षण का रिजल्ट भी जारी किया गया था. अब चयनित उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई है. UP Police Radio Cadre Result 2025 आने के बाद कैंडिडेट्स आगे का प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.