UP Board Result 2025: 54 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज हो सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट का ऐलान
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है और अंतिम प्रक्रिया जारी है. छात्र upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे.
By Pushpanjali | April 25, 2025 7:32 AM
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है. ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड द्वारा अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी किए जाने की संभावना है. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए करीब 54 लाख छात्र-छात्राएं अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब परिणाम तैयार करने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. बोर्ड अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगर सभी तकनीकी और प्रशासनिक कार्य समय पर पूरे हो गए, तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट — upmsp.edu.in या upresults.nic.in — पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे.
आज हो सकता है रिजल्ट की तारीख का ऐलान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) से जुड़े लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 18 अप्रैल को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीख की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. हालांकि बोर्ड के तरफ से अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
कैसे चेक करें UP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको “Result” का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
आपको 10वीं या 12वीं जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना है उसके विकल्प पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, वहां अपने लाॅगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सब्मिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
54 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस साल उत्तर प्रदेश में 54 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं, और अब छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.