मुख्य परीक्षा के लिए 15,066 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है
यूपीपीएससी द्वारा 2024 सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इसमें 15,066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है. 947 रिक्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर 15,066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है.
UPPSC Pre Result 2024: परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी
22 दिसंबर 2024 को लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था. कुल 4,84,470 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2,43,111 ने पहले सत्र में परीक्षा दी, जबकि 2,41,359 ने दूसरे सत्र में परीक्षा दी.
यूपीपीएससी प्रारंभिक प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 कैसे देखें?
सबसे पहले उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दूसरे चरण में ‘What is New’ सेक्शन पर क्लिक करें.
तीसरे चरण में ‘संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (प्री.) परीक्षा 2024 में मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची’ नामक लिंक देखें.
चौथे चरण में आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल होगी। पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
अंतिम चरण में उम्मीदवार पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले