UPSC CISF Result 2025 OUT: यूपीएससी सीआईएसएफ का रिजल्ट जारी, टॉप 20 में दो लड़कियां, देखें लिस्ट
UPSC CISF Result 2025 OUT: यूपीएससी सीआईएसएफ लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सीआईएसएफ एसी का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी हुई है. इसमें टॉप 20 में दो लड़कियों का नाम है.
By Ravi Mallick | July 19, 2025 12:53 PM
UPSC CISF Result 2025 OUT: UPSC ने CISF AC लिखित परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसका कैंडिडेट्स को लंबे समय से इंतजार था. ऑफिशियल लिस्ट के साथ चयनित उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगे खास बात यह है कि टॉप 20 में दो बेटियों ने जगह बनाकर सबका ध्यान खींचा है. सफल उम्मीदवार अब अगले चरण की तैयारी में जुट सकते हैं.
UPSC CISF Result 2025 OUT: ऐसे करें चेक
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – upsc.gov.in
होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में जाएं.
वहां “CISF AC (EXE) LDCE 2025 – Written Result” लिंक पर क्लिक करें.
एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की रोल नंबर लिस्ट होगी.
कीबोर्ड पर Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें.
रिजल्ट चेक करने के बाद PDF को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं भविष्य के लिए.
इस बार यूपीएससी सीआईएसएफ एसी लिखित परीक्षा में कुल 121 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इसमें सुनील कुमार का नाम पहले स्थान पर है. इस लिस्ट में टॉप 20 में दो लड़कियों का नाम है. रैंक 11 पर प्रीति और रैंक 18 पर सविता बाई ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.