Uttarakhand Board Result 2025 in Hindi: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) 19 अप्रैल 2025 को बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे होगी. इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. (UBSE 10th 12th Result 2025 in Hindi)
Uttarakhand Board Result 2025: कब हुई थी परीक्षा?
इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य भर के अलग-अलग केंद्रों पर ली गई थी. बोर्ड के मुताबिक, इस बार करीब एक लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है और अब रिजल्ट जारी होने जा रहा है.
How to Check Uttarakhand Board Result in Hindi: कहां और कैसे देखें रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘10वीं रिजल्ट 2025’ या ‘12वीं रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चाहें तो रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.
टॉपर्स को मिलेगा सम्मान
बोर्ड ने बताया है कि इस बार के टॉपर्स को शैक्षणिक दौरे पर भेजा जाएगा, ताकि वे नए अनुभव हासिल कर सकें. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने रोल नंबर पहले से तैयार रखें और समय पर वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक करें. रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में थोड़ी देर इंतजार करके दोबारा कोशिश करें.
आगे क्या?
- 10वीं पास करने वाले छात्र इंटरमीडिएट (12वीं) के लिए विषयों का चयन करेंगे। यह समय करियर की दिशा तय करने का होता है. जैसे कि आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स.
- 12वीं पास करने वाले छात्र कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. वे CUET, JEE, NEET जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी यह रिजल्ट अहम रहेगा.
यह भी पढ़ें-Donald Trump Education: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं? ऐसा है व्हाइट हाउस तक का सफर
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की