WBCHSE 12th Result 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 7 मई को, अभी कर लें रजिस्ट्रेशन
WBCHSE 12th Result 2025: WBCHSE ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा 7 मई को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करने का ऐलान किया है. छात्र अपना परिणाम 2 बजे से ऑनलाइन देख सकेंगे.
By Pushpanjali | April 29, 2025 7:27 AM
WBCHSE 12th Result 2025: पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. परिषद ने बताया है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम 7 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा. इस संबंध में परिषद ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह राहत की खबर है. रिजल्ट की घोषणा कोलकाता के साल्ट लेक स्थित विद्यासागर भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके दोपहर 2 बजे से परिषद की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अपना परिणाम ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
कैसे चेक करें WBCHSE 12वीं का रिजल्ट ?
सबसे पहले पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद “WBCHSE 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपने रोल नंबर को सही-सही भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
रिजल्ट देखने के बाद उसका एक स्क्रीनशॉट लें या फिर प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आ सके.
कब मिलेंगे मार्कशीट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट
8 मई 2025 को सुबह 10 बजे से छात्रों की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट स्कूलों को वितरित किए जाएंगे. परिषद ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि वे उसी दिन छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्रदान करना सुनिश्चित करें. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य की प्रक्रिया के लिए अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट सुरक्षित रखें.