WBJEE Result 2024: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड 6 जून 2024 को डब्लूबीजेईईबी (WBJEEB) परिणाम 2024 जारी करेगा. जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे डब्लूबीजेईईबी (WBJEEB) की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.
WBJEE Result 2024: कितने बजे जारी होगी परिणाम
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, डब्लूबीजेईईबी (WBJEEB) परिणाम बोर्ड कार्यालय में दोपहर 2:30 बजे निर्धारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस 2.30 बजे शुरू होगी और रैंक कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 4 बजे उपलब्ध होगा. रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.
QS World University Ranking 2025 जारी, इस यूनिवर्सिटी ने हासिल कि टॉप पोजिशन
ICSE ISC Rechecking Result 2024 जारी, cisce.org पर देखें परिणाम
UG NEET 2024: रांची के मानव प्रियदर्शी ने किया कमाल, पूरे देश में आए अव्वल
WBJEE Result 2024: ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – wbjeeb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘WBJEE परिणाम 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवश्यक विवरण भरें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
प्रोविजनल डब्लूबीजेईईबी (WBJEEB) 2024 आंसर की 7 मई को जारी की गई थी. आंसर की चैलेंज विंडो 9 मई तक खुली थी. बोर्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. डब्लूबीजेईईबी (WBJEEB) राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा है.
रिजल्ट आउट होने के बाद कि प्रक्रिया
रिजल्ट आउट होने के बाद डब्लूबीजेईईबी (WBJEEB) 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें ऑनलाइन , रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान, विकल्प भरना और फिर सीट आवंटन शामिल होगा. तिथियां और निर्देश जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अलग से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. सीट आवंटन प्रक्रिया उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक और अंकों के आधार पर की जाएगी.
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की