होमगार्ड भर्ती की इस प्रक्रिया में फिजिकल परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण चरण है. फिजिकल में उम्मीदवारों की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि गतिविधियों में क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की योग्यता और फिटनेस का पूरा आकलन इसी परीक्षा से किया जाएगा.
कब जारी होगा बिहार होम गार्ड का एडमिट कार्ड ? (Bihar Home Guard Admit Card)
फिजिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जल्द ही बिहार होमगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा, इसलिए इसे समय पर डाउनलोड करना बेहद जरूरी है.
कैसे डाउनलोड करें बिहार होम गार्ड का एडमिट कार्ड ?
- सबसे पहले onlinebhg.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर ‘होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रखें, ताकि परीक्षा केंद्र पर दिखा सकें.
Also Read: Success Story: देश को मिली यंगेस्ट IAS, 21 साल की आस्था ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा
कब होगी फिजिकल परीक्षा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार होमगार्ड भर्ती के तहत फिजिकल परीक्षा की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो सकती है. वहीं, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस अनुमान के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि पहले जारी किए गए नोटिस में यह उल्लेख था कि “शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित चयन प्रक्रिया को 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.” ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा प्रक्रिया इसी समय सीमा के अनुसार आयोजित की जाएगी.
Also Read: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें