BPSC 70th Exam: 70वीं बीपीएससी भर्ती में बढ़ाए गए 4 और पद, अब 2031 सीटों के लिए होगी परीक्षा
70वीं बीपीएससी परीक्षा में फिर से बढ़ाई गई सीटों की संख्या, अब कुल 2031 पदों के लिए होगी परीक्षा.
By Pushpanjali | October 26, 2024 5:33 PM
BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग अपने 70वें बीपीएससी सीसीई परीक्षा के लिए लगातार पदों को बढ़ाता जा रहा है, बता दें, कि आखिरी नोटिस के अनुसार 2027 पदों के लिए भर्ती होनी थी लेकिन अब 4 और पदों को बढ़ाया गया है. इन पदों के बढ़ोत्तरी की जानकारी खुद बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर दी है.
कब होगी 70वीं बीपीएससी की परीक्षा?
बता दें, कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा पहले नवंबर के महीने में होने वाली थी लेकिन फिर इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया और अब 13 दिसंबर को बिहार के कुल 34 जिलों में 70वीं बीपीएससी की परीक्षा आयोजन किया जाएगा. बता दें, कि अब तक इस परीक्षा के लिए 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण करा लिया है और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, कि आयोग ने भी परीक्षा के लेकर जोरों शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं और परीक्षा केंद्रों को लेकर कड़ी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी.
70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए कितना होगा आवेदन शुल्क?
70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए के आवेदन फीस का भुगतान करना है, वहीं अन्य सभी वर्ग के लोगों को केवल 200 रुपए की आवेदन फीस देनी है. बता दें, कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 नवंबर है.