School Holiday August 2025: बिहार में 7 दिन छुट्टी, जानें अगस्त में किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday August 2025: अगस्त 2025 में छात्रों को कई राष्ट्रीय, धार्मिक और सांस्कृतिक छुट्टियां मिलेंगी. रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, ओणम, गणेश चतुर्थी और रविवारों की वजह से स्कूल कई दिन बंद रहेंगे, जिससे बच्चों को त्योहारों और परिवार संग समय बिताने का अवसर मिलेगा.

By Pushpanjali | August 1, 2025 9:51 AM
an image

School Holiday August 2025: अगस्त 2025 भारत के छात्रों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. यह महीना ना सिर्फ राष्ट्रीय पर्वों बल्कि धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहारों के कारण छुट्टियों से भरा हुआ है. छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ परिवार, परंपराओं और उत्सवों में भागीदारी का सुनहरा मौका मिलेगा. स्कूलों में कई दिन अवकाश रहेगा जिससे बच्चे तरोताजा होकर अपनी पढ़ाई में फिर से ऊर्जा से लौट सकेंगे.

बिहार में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

बिहार में रक्षाबंधन (9 अगस्त), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), और रविवारों (3, 10, 17, 24, 31 अगस्त) को स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा जन्माष्टमी (16 अगस्त) को भी कुछ जिलों में अवकाश हो सकता है. यानी बिहार के छात्रों को करीब 7 दिन की छुट्टियां मिल सकती हैं.

यूपी में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन (9 अगस्त), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (16 अगस्त) और सभी रविवारों (3, 10, 17, 24, 31 अगस्त) को स्कूल बंद रहेंगे. कुल मिलाकर 8 दिन की छुट्टियां तय मानी जा रही हैं. कुछ स्कूल ओणम या गणेश चतुर्थी पर भी स्थानीय निर्णय के आधार पर अवकाश दे सकते हैं.

3 अगस्त से शुरू होगा छुट्टियों का सिलसिला

अगस्त की शुरुआत ही रविवार से हो रही है, जो हफ्ते का पहला अवकाश होगा. फिर 9 अगस्त को रक्षाबंधन है, जो खासकर उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अगले ही दिन 10 अगस्त को फिर रविवार रहेगा.

15 से 17 अगस्त तक छुट्टियों की तिकड़ी

15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जबकि 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है, जो खासकर मध्य भारत और पश्चिमी भारत में प्रमुख रूप से मनाया जाता है. फिर 17 अगस्त को एक और रविवार छात्रों को विश्राम देगा.

ओणम और गणेश चतुर्थी का त्योहार

26 से 28 अगस्त तक केरल में ओणम का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, जिसे महाराष्ट्र, गोवा और तेलंगाना में बड़े स्तर पर मनाया जाता है. इन क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां तय हैं.

Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version