रक्षाबंधन पर भाषण (Raksha Bandhan Speech in Hindi 2025)
1 मिनट के लिए रक्षाबंधन पर भाषण (Speech on Raksha Bandhan in Hindi 2025) इस प्रकार है-
सुप्रभात/नमस्कार आदरणीय प्राचार्य जी, शिक्षकगण, अभिभावकों और मेरे सभी साथियों को.
मैं आज जिस विषय पर अपने विचार साझा करने जा रहा/रही हूं, वह है रक्षाबंधन. रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि एक ऐसा रिश्ता है जो न केवल खून के संबंधों तक सीमित है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और रक्षा के वादे पर भी टिका है.
“रक्षा” का मतलब होता है सुरक्षा और “बंधन” का मतलब होता है बंधन या संबंध. रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई इस रिश्ते की रक्षा का वादा करता है और उसे उपहार भी देता है.
रक्षाबंधन का इतिहास बहुत पुराना है. माना जाता है कि महाभारत में भी द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधी थी, और कृष्ण ने वचन दिया कि वह उनकी रक्षा करेंगे. इसके अलावा भी कही कहानियां हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन तक सीमित नहीं, बल्कि यह हर उस रिश्ते को दर्शाता है जहां सुरक्षा, प्रेम और समर्पण होता है. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें- Essay on Raksha Bandhan in Hindi 2025: रक्षाबंधन पर निबंध ऐसे लिखें…मिलेंगे पूरे अंक!
रक्षाबंधन पर भाषण (Speech on Raksha Bandhan in Hindi 2025)
2 मिनट के लिए रक्षाबंधन पर भाषण (Raksha Bandhan Speech in Hindi 2025) इस प्रकार है-
सुप्रभात सभी सम्मानितजों को, आज मैं आप सभी के सामने रक्षाबंधन जैसे पवित्र और भावनात्मक त्यौहार पर कुछ शब्द बोलने जा रहा/रही हूं. रक्षाबंधन का मतलब है “रक्षा का बंधन”. यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों को जीवनभर उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं और उपहार भी देते हैं.
रक्षाबंधन का महत्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है. यह त्योहार प्रेम, विश्वास और पारिवारिक एकता का प्रतीक बन चुका है. आजकल तो कई जगह बहनें बहनों को, दोस्त अपने दोस्तों को भी राखी बांधते हैं जिससे यह भावना फैले कि हम एक-दूसरे की रक्षा करेंगे, चाहे रिश्ता कोई भी हो.
राखी सिर्फ एक धागा नहीं है, यह एक भावना है. यह त्योहार हमें यह याद दिलाता है कि जीवन में रिश्तों की अहमियत सबसे ज्यादा है. आज के भागदौड़ भरे जीवन में ऐसे त्योहार हमें अपनों के करीब लाते हैं और रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं. 2025 में हम रक्षाबंधन को और भी खास बना सकते हैं. पर्यावरण के अनुकूल राखी का उपयोग करके, बहनों की शिक्षा को प्राथमिकता देकर और समाज में भाईचारे की भावना फैलाकर.
अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा/चाहूंगी कि रक्षाबंधन हमें सिर्फ उपहार देने या मिठाइयां खाने का मौका नहीं देता, बल्कि यह हमें रिश्तों को सहेजने, निभाने और मजबूत करने की सीख देता है. आप सभी को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं, धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Guru Purnima Speech in Hindi 2025: गुरु पूर्णिमा पर भाषण ऐसे तैयार करें…सब करेंगे तारीफ!