SSC Stenographer Salary 2025: एसएसएसी स्टेनोग्राफर को कितना वेतन मिलता है? ग्रेड C और D की सैलरी में ये अंतर

SSC Stenographer 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जानना जरूरी है कि इस नौकरी में सैलरी (SSC Stenographer Salary 2025) कितनी मिलती है. ग्रेड C और ग्रेड D दोनों पदों की सैलरी अलग होती है. इस लेख में आप जानेंगे बेसिक पे, ग्रॉस सैलरी, भत्ते और प्रमोशन के बारे में जो आपकी तैयारी को और मजबूत बनाएगा.

By Shubham | June 6, 2025 7:21 AM
an image

SSC Stenographer Salary 2025: सरकारी नौकरियों में एसएससी की जाॅब्स काफी लोकप्रिय हैं. SSC (Staff Selection Commission) हर साल Stenographer Grade C और Grade D के पदों पर भर्ती करता है. यह सरकारी नौकरी पाने वालों के बीच काफी पसंदीदा पोस्ट है क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी के साथ कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. अगर आप SSC Stenographer की तैयारी कर रहे हैं तो सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इसलिए इस लेख में SSC Stenographer Salary 2025 के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.

SSC Stenographer Grade C की सैलरी

SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के अनुसार, SSC Stenographer Salary 2025 की बात की जाए तो इनकी पोस्टिंग केंद्र सरकार के मंत्रालयों, संसद, और अन्य सरकारी विभागों में होती है. इन्हें Grade C के स्टेनोग्राफर को Pay Level 6 के अनुसार वेतन मिलता है.

  • बेसिक पे: 35,400 रुपये प्रति माह
  • ग्रॉस सैलरी (DA, HRA, TA समेत): 50,000 से 60,000 रुपये प्रति माह (पोस्टिंग स्थान के अनुसार)

यह भी पढ़ें- SSC Sarkari Naukri: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी और JHT के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SSC Stenographer Grade D की सैलरी

SSC Stenographer Grade D की सैलरी को देखा जाए तो इनकी पोस्टिंग ज्यादातर मंत्रालयों या केंद्र सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों में होती है. Grade D के स्टेनोग्राफर को Pay Level 4 के अनुसार वेतन दिया जाता है.

  • बेसिक पे: 25,500 रुपये प्रति माह
  • ग्रॉस सैलरी: 35,000 से 45,000 रुपये प्रति माह (स्थान के अनुसार).

भत्ते और सुविधाएं (SSC Stenographer Salary 2025)

  • दोनों ग्रेड के स्टेनोग्राफर्स को कई तरह के भत्ते मिलते हैं:
  • महंगाई भत्ता (DA)
  • घर किराया भत्ता (HRA)
  • यात्रा भत्ता (TA)
  • मेडिकल सुविधा
  • छुट्टियां और प्रमोशन की सुविधा.

प्रमोशन और करियर ग्रोथ (SSC Stenographer Salary 2025)

SSC Stenographer की नौकरी में प्रमोशन का अच्छा स्कोप होता है. समय के साथ कर्मचारी Section Officer, Private Secretary, और फिर Principal Private Secretary तक प्रमोट हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Prelims Result 2025 Update: यहां देख सकेंगे यूपीएससी IAS प्री रिजल्ट, मेंस एग्जाम पर ये अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version