इस राज्य के पास है सबसे ज्यादा IIT, देखें आपके State का क्या है हाल 

State With Two IITs: इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की पहली पसंद है IIT. भारत के विभिन्न राज्यों में IIT संस्थान के कैंपस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस राज्य में सबसे ज्यादा IIT हैं. अगर आप भी इस शैक्षणिक वर्ष IIT में दाखिला लेना चाहते हैं तो जान लें कि किस राज्य में सबसे ज्यादा IIT हैं.

By Shambhavi Shivani | July 20, 2025 7:00 PM
an image

State With Two IITs: भारत में बीटेक की पढ़ाई की जब भी बात उठती है तो आईआईटी का नाम जरूर आता है. आईआईटी भारत के टॉप संस्थानों में से एक है जो कि उच्च शिक्षा और शोध कार्यों के लिए जाना जाता है. यहां दाखिला लेना हर इंजीनियरिंग छात्रों का सपना होता है. भारत में कुल 23 आईआईटी हैं. आइए, जानते हैं कि सबसे ज्यादा IIT किस राज्य में हैं. 

उच्च शिक्षा और शोध कार्यों के लिए जाना जाता है आईआईटी 

भारत में तकनीक के क्षेत्र में छात्रों को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से IIT की स्थापना की गई. IIT ऐसा संस्थान है जहां छात्र केवल शिक्षा हासिल नहीं करते हैं बल्कि उन्हें शोध कार्यों व विभिन्न प्रोजेक्ट्स से जुड़ने का मौका मिलता है. 

IIT College List: भारत के 23 आईआईटी की लिस्ट

  • आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
  • आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
  • आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
  • आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
  • आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
  • आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
  • आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee)
  • आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar)
  • आईआईटी भुवनेश्वर (IIT Bhubaneswar)
  • आईआईटी गांधीनगर (IIT Gandhinagar)
  • आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
  • आईआईटी इंदौर (IIT Indore)
  • आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी (IIT (BHU) Varanasi)
  • आईआईटी पटना (IIT Patna)
  • आईआईटी मंडी (IIT Mandi)
  • आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur)
  • आईआईटी तिरुपति (IIT Tirupati)
  • आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai)
  • आईआईटी जम्मू (IIT Jammu)
  • आईआईटी पलक्कड़ (IIT Palakkad)
  • आईआईटी गोवा (IIT Goa)
  • आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad)
  • आईआईटी धारवाड़ (IIT Dharwad)

State With Two IITs: किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा आईआईटी 

देश में कुल 23 आईआईटी हैं जो अलग-अलग राज्यों में हैं. देश का पहला आईआईटी खड़गपुर में खुला था. IIT Kharagpur की स्थापना वर्ष 1951 में की गई थी. यह देश का सबसे बड़ा आईआईटी कैंपस है. धीरे धीरे कई राज्यों में IIT के कैंपस खोले गए. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा यूपी में है. उत्तर प्रदेश में कुल 2 IIT हैं, पहला IIT Kanpur और दूसरा IIT BHU. पहले बनारस हिंदूी यूनिवर्सिटी एक अलग संस्थान था लेकिन बाद में इसके साथ ही IIT BHU को मिला दिया गया. अब यूपी में दो IIT हैं. 

यह भी पढ़ें- BEd डिग्री है तो इस Vacancy के लिए करें अप्लाई, हर महीने मिलेंगे 54000 रुपये

यह भी पढ़ें- बिहार में 13 मेडिकल कॉलेज पर हैं इतनी MBBS की सीटें, देखें सभी कैटेगरी के लिए कटऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version