Success Story: पिता का निधन मां ने मजदूरी करके पढ़ाया, नवोदय स्कूल की दिव्या IPS के बाद बनीं IAS

Success Story: यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेड्स को आईएएस दिव्या तंवर के बारे में जान लेना चाहिए. यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को जहां एक बार क्रैक करना कठिन होता है. वहीं, दिव्या ने बैक टू बैक दो बार इस परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक किया है.

By Ravi Mallick | May 1, 2025 6:05 PM
an image

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मशहूर आईएएस और आईपीएस की सक्सेस स्टोरी जरूर पढ़नी चाहिए. विकास दिव्यकीर्ति सर की फेवरेट स्टूडेंट दिव्या तंवर ने सिविल सर्विस की परीक्षा दो बार क्रैक की है. बता दें कि वो पहले आईपीएस और फिर आईएएस सर्विस के लिए सेलेक्ट हो चुकी हैं. दिव्या तंवर का यूपीएससी सफर काफी प्रेरणादायक रहा है. आइए उनके सफर को करीब से जानते हैं.

Success Story of IAS Divya Tanwar: दिव्या तंवर की कहानी

दिव्या की कहानी गरीबी, संघर्ष, प्रेरणा और सफलता को दर्शाती है. दिव्या तंवर का जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में हुआ है. जब दिव्या बहुत छोटी थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद उनकी माता बबीता तंवर ने मजदूरी करके बेटी को पढ़ाया.

पढ़ाई में अव्वल

दिव्या तंवर शुरू से पढ़ाई में काफी तेज रही हैं. उनकी स्कूलिंग नवोदय विद्यालय से हुई है. स्कूलिंग खत्म होने के बाद दिव्या ने गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज, महेन्द्रगढ़ से बीएससी की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के साथ ही दिव्या का मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी सिविल सर्विस की लिस्ट जारी, देश को मिले 180 IAS, जानें कितने होंगे IPS ऑफिसर

UPSC की तैयारी

शुरू से पढ़ाई में अव्वल दिव्या तंवर ने कॉलेज खत्म होने के साथ ही UPSC परीक्षा की तैयारी में लग गईं. इस दौरान साल 2021 की सिविल सर्विस परीक्षा में दिव्या तंवर को रैंक 438 प्राप्त हुआ. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करके इतिहास रच दिया था.

बनीं आईएएस ऑफिसर

आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान ही दिव्या तंवर ने दोबारा सिविल सर्विस की परीक्षा दी. इस बार उन्हें रैंक 105 प्राप्त हो गया. दूसरी सफलता के बाद उनका चयन आईएएस ऑफिसर के पद पर हुआ. दिव्या तंवर पूरे देश के लिए एक मिसाल बन गई हैं.

यह भी पढ़ें- Top BTech Branches 2025: बीटेक में एडमिशन से पहले जान लें कौन सी ब्रांच हैं बेस्ट? दिलाएंगी करोड़ों का पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version