Success Story: 12वीं में 41% मार्क्स फिर भी दो बार UPSC पास, Rank 3 लाकर रचा इतिहास, डॉक्टर से की शादी

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा जहां एक बार क्रैक करना कई छात्रों के लिए मुश्किल होता है. वहीं आईएएस ऑफिसर जुनैद अहमद का नाम सामने आता है. जिन्होंने दो बार UPSC क्रैक कर इतिहास रच दिया है. IAS जुनैद की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है.

By Ravi Mallick | June 18, 2025 5:21 PM
an image

Success Story: UPSC सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन कुछ ही इसे पास कर पाते हैं. इन्हीं चुनिंदा सफल लोगों में एक नाम है IAS जुनैद अहमद का. जुनैद की सफलता की खास बात यह है कि उन्होंने ना सिर्फ दो बार इस परीक्षा को क्रैक किया बल्कि एक बार तो ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर टॉपर्स की लिस्ट (UPSC Toppers List) में शामिल हुए थे.

Success Story of IAS Junaid Ahmed: जुनैद अहमद की कहानी

जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. उनका स्कूलिंग का समय बहुत शानदार नहीं रहा. उन्होंने खुद बताया है कि वो स्कूल में एवरेज स्टूडेंट रहे हैं. उनके 10वीं और 12वीं में मार्क्स कुछ खास नहीं थे, लेकिन उनकी कहानी ये बताती है एक एवरेज छात्र भी कमाल कर सकता है.

IAS Junaid Ahmed 10th 12th Marks: कितने नंबर से पास?

IAS Junaid Ahmed को कक्षा 10वीं की परीक्षा में मुश्किल से 60% नंबरों के साथ पास की और 12वीं में तो केवल 41.5% अंक ही आए. साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. शुरुआत में कमजोर अकादमिक प्रदर्शन के बाद भी उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में दो बार सफलता हासिल की, जो अपने आप में बड़ी बात है.

AMU से की पढ़ाई

12वीं के बाद जुनैद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली. इसी दौरान उन्होंने तय किया कि वो यूपीएससी की तैयारी करेंगे. साल 2014 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी लेकिन असफल रहे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया और तैयारी जारी रखी.

जुनैद को दूसरे और तीसरे प्रयास में भी सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी रणनीति बदली. NCERT की किताबों पर फोकस किया, पिछले वर्षों के पेपर्स को हल किया और हर असफलता से सीख ली.

दो बार यूपीएससी पास

चौथे प्रयास में उन्हें सफलता मिली. यूपीएससी 2017 परीक्षा में जुनैद ने 352वीं रैंक हासिल की और IRS (Indian Revenue Service) में चयनित हुए. लेकिन जुनैद यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक बार फिर से 2018 में परीक्षा दी और इस बार कमाल कर दिया. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की और IAS ऑफिसर बन गए. जुनैद अहमद की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो किसी वजह से खुद को एवरेज समझते हैं.

डॉक्टर से की शादी

दो बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने वाले जुनैद अहमद इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. IAS जुनैद अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने डॉक्टर नादिया नजीम से शादी की है. नादिया पेशे से एक डॉक्टर हैं. उन्होंने जामिया हमदर्द से MBBS और MS की डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें: JEE Toppers की पहली पसंद है यह काॅलेज, करोड़ों में प्लेसमेंट, देखें Admission के लिए CutOff

ये भी पढ़ें: NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version