Success Story: सफलता के लिए Time Management जरूरी, सलोनी ने UPSC में गाड़ा झंडा, IAS Aspirant के लिए कही ये बात

Success Story: IAS बनने का सपना हर साल लाखों छात्र देखते हैं, लेकिन मंजिल उन्हीं को मिलती है जो मेहनत और निरंतरता को अपनाते हैं. देहरादून की सलोनी गौतम ने UPSC 2024 में 127वीं रैंक पाकर ये साबित कर दिया कि सही रणनीति, टाइम मैनेजमेंट और आत्मविश्वास से सफलता संभव है. उनकी कहानी प्रेरणा देती है हर UPSC अभ्यर्थी को.

By Shubham | June 18, 2025 9:35 AM
an image

UPSC Success Story in Hindi: हर साल लाखों युवा UPSC की परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो मेहनत और धैर्य दोनों को साथ लेकर चलते हैं. इस साल (2024) घोषित UPSC Final Result में देहरादून की सलोनी गौतम ने 127वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड और अपने परिवार का नाम गर्व से ऊंचा किया है. आइए जानते हैं UPSC Success Story of Saloni Gautam के बारे में जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

सलोनी गौतम की तैयारी की रणनीति (UPSC Success Story in Hindi)

सलोनी गौतम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि UPSC जैसी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट और स्मार्ट स्टडी बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि अगर आप असफल हो जाएं तो हार मानने की बजाय सीख लेकर दोबारा और बेहतर तैयारी करें. 

  • UPSC की तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा की अपेक्षाओं को अच्छी तरह समझें.
  • तैयारी के लिए स्पष्ट रणनीति बनाएं और खुद का मूल्यांकन नियमित रूप से करें.
  • अगर कम समय हो तो भी 6 महीने की फोकस्ड पढ़ाई से सफलता संभव है.
  • आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ लगातार मेहनत करें.

सलोनी का संदेश UPSC Aspirants के लिए (Success Story)

सलोनी का मानना है कि ईमानदार मेहनत ही असली कुंजी है. अगर पहले प्रयास में सफलता न मिले तो निराश न हों. खुद पर भरोसा रखें और योजना बनाकर आगे बढ़ें. लगातार आत्ममूल्यांकन करते रहें ताकि आप समय रहते अपनी कमियों को सुधार सकें.

उत्तराखंड के होनहारों की चमक (UPSC Success Story in Hindi)

UPSC CSE 2024 में उत्तराखंड से कुल 9 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इनमें अंकिता कांति (137वीं रैंक), शिल्पा चौहान (188वीं रैंक), अनुप्रिया (189वीं रैंक), अंजू भट्ट (312वीं रैंक), अर्पित कुमार (421वीं रैंक), गौरव छिमवाल (564वीं रैंक) और अक्षत कुटियाल ने शानदार प्रदर्शन किया. तुषार डोभाल ने लगातार दूसरी बार सफलता प्राप्त की, जो इस परीक्षा की कठिनता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें- Success Story: ‘पापा मैं बोझ नहीं’… ये कहने वाली बेटी UPSC टॉपर, रुला देगी इस IAS की ‘तपस्या’

यह भी पढ़ें- Success Story in Hindi: स्कूल में फेल पर नहीं टूटी हिम्मत, पहले ही प्रयास में UPSC Topper, भावुक कर देगी इस IAS की कहानी

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version