MBA पास हैं ऐश्वर्या राय
तेजप्रताप यादव की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं. उनके पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. ऐश्वर्या का पारिवारिक बैकग्राउंड न सिर्फ राजनीतिक है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका परिवार मजबूत रहा है. उनकी मां पटना के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं.
ऐश्वर्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के नोट्रे डेम एकेडमी (Notre Dame Academy) से की. यह स्कूल राज्य के टॉप स्कूलों में गिना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रही हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास विषय में ग्रेजुएशन किया. मिरांडा हाउस देश के बेहतरीन कॉलेजों में से एक है. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नोएडा की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से MBA किया.
उनकी शिक्षा और पारिवारिक प्रतिष्ठा को देखते हुए ही लालू यादव और राबड़ी देवी ने तेजप्रताप की शादी उनसे तय की थी. दोनों की शादी मई 2018 में धूमधाम से हुई थी और इसे एक हाई-प्रोफाइल शादी माना गया था.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद परिवार में बवाल, जानिए कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके प्रेम में हैं तेज प्रताप यादव
अब नजर अनुष्का यादव पर
विवादों के बीच तेजप्रताप की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव भी चर्चा में हैं. हालांकि उनके बारे में ज्यादा जानकारियां सार्वजनिक नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अनुष्का भी पढ़ाई में काफी अच्छी हैं और निजी क्षेत्र में काम कर रही हैं.
Also Read: प्यार के इजहार के बाद तेज प्रताप यादव हैं कहां? सोशल मीडिया पर भी खामोशी