UPSC IFS Salary: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अधिकारियों को मिलती है इतनी सैलरी, सरकारी सुविधाएं जानकर हो जाएंगे हैरान

UPSC IFS Salary: यूपीएससी आईएफएस अंतिम परिणाम 2024 जारी हो गया है. रांची की कनिका अनभ ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. जानिए IFS अधिकारियों की सैलरी, भत्ते और मिलने वाली सुविधाएं. यह सेवा कैसे बनती है एक सुरक्षित और सम्मानजनक करियर विकल्प.

By Govind Jee | May 20, 2025 2:00 PM
feature

UPSC IFS Salary: यूपीएससी की ओर से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली कनिका अनभ ने ऑल इंडिया रैंक 1 लाकर पूरे देश में टॉप किया है. यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. IFS अधिकारी देश के जंगलों की सुरक्षा करते हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. चलिए जानते हैं कि भारतीय वन सेवा में चयनित अधिकारियों को कितना वेतन, भत्ता और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. 

IFS अधिकारियों की शुरुआत में कितनी सैलरी होती है?

भारतीय वन सेवा में शुरुआत आमतौर पर सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forests) या सहायक उप वन संरक्षक (Assistant Deputy Conservator of Forests) के पद से होती है.  इस पद पर शुरुआती मासिक वेतन करीब 56,100 होता है.  सेवा के दौरान अनुभव और वर्षों के हिसाब से अधिकारियों को क्रमशः 5, 8, 12, 16, 20 और 27 साल के बाद पदोन्नति मिलती है, जिससे उनका वेतन भी बढ़ता रहता है. 

पढ़ें: Success Story: 500 बार रिजेक्ट हुए, लेकिन नहीं मानी हार, Tier-III कॉलेज के सागर कुमार ने Google में पाई ड्रीम जॉब

UPSC IFS Salary: सबसे ऊंचा पद और अधिकतम सैलरी

भारतीय वन सेवा में सबसे बड़ा पद होता है, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (Principal Chief Conservator of Forests). यह अधिकारी पूरे राज्य के वन बल के प्रमुख होते हैं. इस पद पर मासिक वेतन 2,25,000 तक पहुंच जाता है. जैसे-जैसे सेवा में अनुभव बढ़ता है, पद और वेतन दोनों में वृद्धि होती रहती है. 

IFS अधिकारियों को मिलने वाले सैलरी और सुविधाएं

IFS (Indian Foreign Service) अधिकारियों को केवल सैलरी ही नहीं, बल्कि कई प्रकार के भत्ते और विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं, जो इस नौकरी को और भी आकर्षक बनाते हैं. इन्हें महंगाई भत्ता (DA) मिलता है, जिसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है ताकि महंगाई से निपटा जा सके. अगर किसी अधिकारी को सरकारी आवास उपलब्ध नहीं हो पाता, तो उसे मकान किराया भत्ता (HRA) दिया जाता है.  ऑफिस के काम से यात्रा करने पर यात्रा भत्ता (TA) भी मिलता है. इसके अलावा इलाज और दवाइयों के खर्च के लिए चिकित्सा भत्ता भी दिया जाता है. 

पढ़ें: Success Story: मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, तमिलनाडु बोर्ड में टॉप कर बढ़ाया बिहार का मान

IFS अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाएं

भत्तों के साथ-साथ IFS अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं भी मिलती हैं. इनमें अच्छा सरकारी आवास, सरकारी वाहन और ड्राइवर की सुविधा शामिल होती है. जरूरत के अनुसार सुरक्षा कर्मी भी उपलब्ध कराए जाते हैं. उन्हें वार्षिक छुट्टियों के साथ मेडिकल छुट्टियाँ भी मिलती हैं. सेवा पूरी होने के बाद पेंशन और ग्रेच्युटी की सुविधा भी दी जाती है. इन सब सुविधाओं की वजह से IFS की नौकरी को न केवल सम्मानजनक बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक करियर विकल्प माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान

नोट: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न आधिकारिक व सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है. वेतन और भत्तों से जुड़ी आंकड़े समय के साथ बदल सकते हैं. कृपया अद्यतन जानकारी के लिए UPSC या संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देखें. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version