आधार कार्ड से होगी पहचान
यूपीएससी ने कहा है कि उम्मीदवार पहचान के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करें. इससे आपकी पहचान आसानी से और जल्दी जांची जा सकेगी. आधार कार्ड से एक स्थायी रिकॉर्ड बन जाएगा, जो आगे सभी परीक्षाओं में काम आएगा.
पोर्टल के चार हिस्से
इस नए पोर्टल में कुल चार भाग होंगे:
- खाता बनाना (Account Creation)
- सामान्य रजिस्ट्रेशन (Universal Registration)
- कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (Common Application Form)
- परीक्षाएं (Examinations)
पहले तीन भाग सभी परीक्षाओं के लिए एक जैसे हैं और आप इन्हें कभी भी भर सकते हैं. इससे जब भी कोई परीक्षा आएगी, तो आप बिना देरी के आवेदन कर पाएंगे.
समय बचेगा, जल्दी में गलती नहीं होगी
यूपीएससी ने कहा कि इस नई प्रक्रिया से आवेदन भरने में समय बचेगा और उम्मीदवार पहले से तैयार रह सकेंगे. अब हर बार नई जानकारी भरने की जरूरत नहीं होगी, बस कुछ अपडेट करने होंगे.
पुराना रजिस्ट्रेशन सिस्टम बंद
अब तक जो वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) चलता था, वह अब बंद कर दिया गया है. सभी को अब नए पोर्टल के जरिए ही आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जाना होगा.
Also Read: UPSC Paper Analysis: करेंट अफेयर्स ने घुमाया दिमाग, देखें कैसा था यूपीएससी प्रीलिम्स का पेपर
डिजिटल भारत की ओर एक और कदम
यह नया पोर्टल सरकार के डिजिटल भारत मिशन का हिस्सा है. इससे आवेदन की प्रक्रिया आसान, तेज और पारदर्शी होगी. लाखों छात्रों को इससे फायदा मिलेगा, खासकर उन्हें जो हर साल यूपीएससी की परीक्षाएं देते हैं.
Also Read: UPSC Prelims 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स में D Gukesh के सवाल ने सबको उलझाया, क्या आपको पता है इसका जवाब?