Success Story: मुजफ्फरनगर की बेटी ने रेलवे की नौकरी करते हुए UPSC परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल कर लहराया परचम

UPSC Success Story: रिया सैनी ने यूपीएससी परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल कर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया. तीसरे प्रयास में उन्होंने आईएएस का सपना साकार किया. रिया की सफलता उनके परिवार और कड़ी मेहनत का रिजल्ट है. वे अब उत्तर प्रदेश या महाराष्ट्र कैडर में सेवा देने की उम्मीद रखती हैं.

By Govind Jee | April 26, 2025 1:40 PM
an image

UPSC Success Story in Hindi: मुजफ्फरनगर के टांडा गांव की रिया सैनी ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. रिया की सफलता ने उनके परिवार और पूरे जिले को गर्व से भर दिया है. रिया ने यह सफलता अपनी कड़ी मेहनत, जुनून और निरंतर प्रयासों से पाई है. 

रिया ने अपने पहले प्रयास में भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में सफलता हासिल की थी और लखनऊ में पोस्टिंग भी हुई थी. हालांकि उनका सपना सिर्फ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाने का था. रिया ने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगाई और साल 2024 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की. 

UPSC Success Story: रिया के परिवार का योगदान

रिया के पिता मुकेश कुमार दिल्ली में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) में मुख्य इंजीनियरिंग के पद पर तैनात हैं. उनकी माता प्रीति सैनी गृहिणी हैं और उनके छोटे भाई अनमोल राष्ट्रीय स्तर पर लॉन टेनिस खिलाड़ी हैं. रिया का परिवार हमेशा उसकी सफलता में उसका समर्थन करता रहा है. मुकेश कुमार ने वर्ष 1983 में जिले में इंटर परीक्षा में टॉप किया था, और उनकी प्रेरणा से रिया को भी सफलता का रास्ता मिला. 

रिया की सफलता का राज

रिया का मानना है कि सफलता पाने के लिए मुख्य विषय पर ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी है. उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी के लिए समाज शास्त्र विषय को चुना. रिया कहती हैं, “मेरे लिए सफलता का सबसे बड़ा राज यह था कि मैंने रोजाना 7-8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की और समयबद्ध तरीके से अपनी योजना बनाई.” उनका यह समर्पण ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मददगार साबित हुआ.  (UPSC topper success story in Hindi)

पढ़ें: Success Story: भेड़ चराने वाले के बेटे ने UPSC में रचा इतिहास, खेत में मना जश्न, देखें Video

परिवार और दोस्तों का गर्व

रिया की चचेरी बहन और कचहरी में अधिवक्ता प्रवीण सैनी ने कहा, “रिया ने देश की सबसे बड़ी सेवा में शानदार रैंक हासिल की है, इस पर हमें गर्व है. उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है. “

रिया अपनी सफलता पर खुशी से भरी हुई हैं, लेकिन उन्हें यह विश्वास करने में थोड़ा समय लग रहा है कि उन्होंने 22वीं रैंक हासिल की है. उनका कहना है कि वे अब प्रशासनिक सेवा में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें उत्तर प्रदेश या महाराष्ट्र कैडर मिलेगा. 

पढ़ें: Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल में TGT PGT टीचर बनने का मौका, यहां तुरंत करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version