Best Officer Award 2025: AIR 4 से प्रशासन की ऊंचाइयों तक, इस यंग IAS को मिला बेस्ट ऑफिसर अवॉर्ड

Best Officer Award 2025: IAS सौम्या पांडे को लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी मसूरी में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी, प्रस्तुति और केस स्टडी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. प्रयागराज की बेटी सौम्या ने पहले प्रयास में UPSC टॉप कर चौथी रैंक हासिल की थी और अब प्रशासनिक सेवा में भी चमक रही हैं.

By Pushpanjali | June 11, 2025 9:38 AM
an image

Best Officer Award 2025: अगर आपके इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती. यह बात सच कर दिखाई है प्रयागराज की IAS अधिकारी सौम्या पांडे ने. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकैडमी, मसूरी में सौम्या को एक साथ तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है.

तीन राष्ट्रीय सम्मान एक साथ

IAS सौम्या को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी, सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति और सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी के अवॉर्ड मिले हैं. ये सम्मान उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किए गए. यह पुरस्कार उनकी मेहनत, काबिलियत और प्रशासनिक क्षमता का बड़ा प्रमाण हैं.

पहले प्रयास में UPSC और चौथी रैंक

सौम्या पांडे ने 2016 में पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की. उन्होंने सिर्फ 23 साल की उम्र में देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली इस परीक्षा को न सिर्फ पास किया, बल्कि टॉप रैंक में जगह भी बनाई.

शानदार शिक्षा पृष्ठभूमि

प्रयागराज की रहने वाली सौम्या शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं. उन्होंने 10वीं में 98% और 12वीं में 97.8% अंक हासिल किए. इसके बाद उन्होंने 2015 में MNNIT प्रयागराज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया.

इंजीनियरिंग के बाद शुरू की UPSC की तैयारी

इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद सौम्या ने बिना समय गंवाए UPSC की तैयारी शुरू कर दी. एक साल की मेहनत में उन्होंने देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक पद पर जगह बना ली.

प्रशासनिक सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन

UPSC पास करने के बाद उनकी पहली नियुक्ति सिद्धार्थनगर में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई. इसके बाद उन्होंने गाजियाबाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में भी कार्य किया. वर्तमान में वे कानपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हैं.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं सौम्या

सौम्या सिर्फ पढ़ाई और प्रशासन में ही नहीं, बल्कि कला और खेल में भी आगे हैं. वे एक क्लासिकल डांसर, बास्केटबॉल खिलाड़ी और NCC ‘B’ और ‘C’ प्रमाणपत्रधारी भी हैं. उनकी बहुमुखी प्रतिभा उन्हें औरों से अलग बनाती है.

युवाओं के लिए प्रेरणा

IAS सौम्या पांडे की यह यात्रा हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने दिखा दिया कि यदि लगन और मेहनत हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है — फिर चाहे वह UPSC पास करना हो या देश के सर्वश्रेष्ठ अफसरों में शुमार होना.

Also Read: Success Story: पिता को खोया, हौसला नहीं… चौकीदारी करते-करते CAT टॉपर बना बेटा

Also Read: Success Story: बिहार की IAS बेटी बनी एमपी की बहु, फॉरेस्ट ऑफिसर से शादी, जानें दोनों का UPSC रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version