राजकुमार को UPSC 2024 परीक्षा में 557वीं रैंक (UPSC Success Story)
राजकुमार महतो (Raj kumar Mahto) झारखंड के बोकारो जिले के चास प्रखंड के तियाड़ा गांव के निवासी है. राजकुमार ने UPSC 2024 परीक्षा में 557वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता रामपद महतो कभी दर्जी का काम करते थे लेकिन बाद में अखबार बेचकर बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. स्कूली पढ़ाई की, फिर रामजस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक और IGNOU से एमए किया है. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और परचम लहराया.
प्रवीण कुमार ने हासिल की 837वीं रैंक (UPSC Toppers From Jharkhand)
झारखंड के गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबार गांव निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वीं रैंक लाकर सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. प्रवीण कुमार के पिता कामेश्वर मंडल सहायक अध्यापक हैं और माता पोदीना देवी गृहिणी है. ऋत्विक का चयन UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आईपीएस के लिए हुआ था. वे अब हैदराबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा
ऋत्विक मेहता को UPSC 2024 में 115वीं रैंक (UPSC Success Story)
UPSC Toppers From Jharkhand में झारखंड के जमशेदपुर के ऋत्विक मेहता (Ritwik Mehta) का भी नाम शामिल है. उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 115वीं रैंक हासिल की है. यह सफलता उन्हें अपने छठे प्रयास में मिली है. इससे पहले पांचवे प्रयास में उन्हें आईपीएस के लिए चुना गया थ लेकिन उनका सपना हमेशा से IAS बनने का था.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता
इशिका सिंह पहले प्रयास में सफल (UPSC Toppers From Jharkhand)
जमशेदपुर की रहने वाली डॉक्टर इशिका सिंह ने UPSC 2024 की परीक्षा में पहली बार में ही शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने 206वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा
यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1