VAIBHAV Fellowship 2025 : वैभव फेलोशिप के लिए करें आवेदन, मिलेगा 4 लाख तक का रिसर्च ग्रांट
वैभव फेलोशिप 2025, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाले विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय प्रवासी वैज्ञानिकों को भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और सरकारी वित्त पोषित अनुसंधान संस्थानों से जोड़ना है...
By Prachi Khare | May 14, 2025 3:22 PM
VAIBHAV Fellowship 2025 : भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आनेवाले डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से वैभव फेलोशिप कॉल-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इस फेलोशिप का उद्देश्य विदेशों में कार्यरत भारतीय वैज्ञानिकों को भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और सरकारी वित्तपोषित अनुसंधान संस्थानों से जोड़ना और चल रहे अनुसंधान परियोजनाओं में सहयोग करना है.
आप कर सकते हैं आवेदन
पीएचडी/ एमडी/ एमएस/ एमटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है. अभ्यर्थी को प्रवासी भारतीय (एनआरआई) या भारतीय मूल का होना चाहिए. अभ्यर्थी सक्रिय अनुसंधान में संलग्न हो. किसी विदेशी संस्थान/ विश्वविद्यालय में कार्यरत हो या कार्य कर चुका हो और उसके पास न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. (पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप के दौरान प्राप्त अनुभव को मान्य नहीं माना जायेगा. आवेदक पीएचडी या पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो नहीं होना चाहिए.)
फेलोशिप के लिए चयनित फेलोज को 4,00,000 रुपये प्रति माह की राशि, न्यूनतम 1 माह और अधिकतम 2 माह प्रति वर्ष (एक ही बार में), अधिकतम 3 वर्षों की अवधि के लिए देय होगी.
मूल संस्थान से भारत में कार्यस्थल तक बिजनेस क्लास में वार्षिक राउंड ट्रिप का खर्च दिया जायेगा.
गेस्ट हाउस या होटल का खर्च प्रतिदिन 7,500 रुपये तक देय होगा.
भारत में रिसर्च वर्क के लिए 1,00,000 रुपये की आकस्मिक राशि दी जायेगी.
एकेडमिन उद्देश्यों के लिए भारत के अधिकतम दो शैक्षणिक/वैज्ञानिक संस्थानों की घरेलू यात्रा (इकोनॉमी क्लास में), प्रति वर्ष का खुर्च उठाया जायेगा.
आवश्यक दस्तावेज
आवेदक का बायोडाटा
हाल की प्रकाशनों की सूची (पिछले तीन वर्षों की), साथ में इम्पैक्ट रिपोर्ट्स