विकास दिव्यकीर्ति का शुरुआती जीवन और पढ़ाई (Vikas Divyakirti Education in Hindi)
रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिंदी माध्यम से की और यही कारण है कि आज वह हिंदी माध्यम के छात्रों को बेहतर तरीके से समझाते हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया और समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.A.) भी किया. इसके अलावा उन्होंने हिंदी साहित्य में एम.ए., एमफिल, पीएचडी और एलएलबी जैसी डिग्रियां भी हासिल की हैं. वह यूजीसी नेट परीक्षा भी पास कर चुके हैं और उनकी पढ़ाई का सफर यह दिखाता है कि उन्हें साहित्य और समाज दोनों में गहरी रुचि है.
यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti Wife Education: डिग्रियों में विकास दिव्यकीर्ति को टक्कर देती हैं उनकी पत्नी, YouTube पर भी फेमस
विकास दिव्यकीर्ति हर महीने कितना कमाते हैं? (Vikas Divyakirti Net Worth)
डॉ. दिव्यकीर्ति न सिर्फ एक सफल शिक्षक हैं बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं. उनकी कुल संपत्ति (2025 तक) लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये के बीच है जो कोचिंग, किताबों, यूट्यूब और सेमिनार से आती है. वह सिर्फ पढ़ाई नहीं कराते, बल्कि छात्रों को सोचने की नई दिशा भी देते हैं.
करियर और दृष्टि आईएएस (Vikas Divyakirti Net Worth)
डॉ. दिव्यकीर्ति ने 1996 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी और उन्हें भारतीय सूचना सेवा (IIS) में नौकरी मिली लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और 1999 में उन्होंने दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर की शुरुआत की थी जिससे हिंदी माध्यम के छात्रों को भी अच्छी कोचिंग मिल सके. आज यहां हजारों छात्र कोचिंग पढ़ते हैं और उनकी सालाना फीस लगभग लाखों में होती है. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का सफर इस बात की मिसाल है कि सच्चे मन से किया गया काम लोगों की जिंदगी बदल सकता है.
यह भी पढ़ें- Facebook CEO Salary: मार्क जुकरबर्ग सीईओ पद पर हर महीने कितना कमाते हैं, जानकर छोड़ देंगे FB चलाना!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.