WBSSC Teacher Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती के लिए अंतिम तारीख बढ़ी, जानें योग्यता व आवेदन प्रक्रिया

WBSSC Teacher Recruitment 2025: WBSSC ने असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 जुलाई कर दी है. 35,726 पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आयु, योग्यता, फीस सहित पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

By Pushpanjali | July 18, 2025 6:23 PM
an image

WBSSC Teacher Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने सेकेंड स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट (2nd SLST) के तहत असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 21 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले यह डेडलाइन 16 जुलाई थी.

35,726 पदों पर होगी नियुक्ति

WBSSC की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 35,726 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 23,212 पद और कक्षा 11वीं-12वीं के लिए 12,514 पद शामिल हैं. यह नियुक्ति राज्य के सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में की जाएगी.

योग्यता और आयु सीमा

कक्षा 9वीं-10वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री और B.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, कक्षा 11वीं-12वीं के लिए मास्टर डिग्री और B.Ed या समकक्ष डिग्री अनिवार्य है.
आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए तथा एससी, एसटी, पीएच वर्ग के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. फीस का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है.

जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें. सभी दस्तावेजों को स्कैन करके पहले से तैयार रखें. आवेदन करते समय प्रत्येक विवरण सावधानी से भरें और फाइनल सबमिशन से पहले प्रीव्यू जरूर जांचें.

यह भर्ती प्रक्रिया उन अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है जो राज्य में स्थायी शिक्षक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं. आवेदन करने के लिए WBSSC की वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं.

Also Read: BHU Admission 2025: 13 लाख छात्रों के लिए BHU का दरवाजा खुला, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन

Also Read: Success Story: केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल अब पढ़ेंगे IIT मद्रास में, हासिल की 649वीं ऑल इंडिया रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version