केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो में अलग अलग मार्ग से गुजरे लोग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो में अलग अलग मार्ग से गुजरे लोग

By Nikhil Sinha | November 9, 2024 7:11 PM
an image

Jamshedpur/Amit shah/Roadshow : केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah का रोड शो के कारण सुरक्षा की पूरी व्यवस्था किया गया. रोड शो में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कई मार्ग को बंद कर दिया गया था. वाहनों को थोड़ी देर के लिए परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा था. साकची के जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास से केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah का रोड शो का शुभारंभ हुआ. इस दौरान बगीचा गोलचक्कर से पुराना कोर्ट रोड को बंद कर दिया गया था. इस रोड को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो के शुभारंभ होने के थोड़ी देर के बाद खोल दिया गया. वहीं साकची गोलचक्कर से पुराना किताब दुकान रोड, बारीडीह की ओर जाने वाला स्ट्रेट माइल्स रोड में एक ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. सभी वाहनों को क्वाइन म्यूजियम रोड से होकर भेजा जा रहा था. वहीं साकची गोलचक्कर से बारीडीह की ओर जाने वाली स्ट्रेट माइल्स रोड (साकची बाजार) में कई गलियों को बांस लगा कर रोड शो तक बंद रखा गया. बाराद्वारी के पास भी रोड को बंद रखा गया.

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो का समापन बाराद्वारी के पास होने के बाद एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर, साकची जेल चौक होते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हवाई अड्डा, सोनारी के लिए रवाना हुए. इस दौरान बाराद्वारी गंगा रिजेंसी होटल , एमजीएम गोलचक्कर, जेल चौक के पास कनेक्टिंग रोड को बंद कर रखा गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काफिला गुजरने के बाद सभी रोड पर लगे बेरिकेट को खोला गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version