Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, अरविदं केजरीवाल को एक बड़ी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया. यह पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव के दौरान गिरफ्तार किया गया है. हम ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान शुरू कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि आप (लोग) केजरीवाल को सशक्त बनाएं.
#WATCH | Aam Aadmi Party launches 'Jail Ka Jawaab Vote Se' campaign for Lok Sabha elections 2024. pic.twitter.com/vdgpr3NQMS
— ANI (@ANI) April 8, 2024
आप नेता लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे
पाठक ने कहा कि अभियान के तहत ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता उन चार लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली में ‘आप’ कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. ‘आप’ ने नयी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पश्चिम दिल्ली में उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस के हिस्से में उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट आई हैं.
गोपाल राय ने लोगों से ‘तानाशाही’ का जवाब अपने वोट से देने का आग्रह किया
‘आप’ की दिल्ली ईकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से ‘तानाशाही’ का जवाब अपने वोट से देने का आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों ने चुना था. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए काम किया. दिल्ली की जनता उन्हें वोट के जरिए जवाब देगी. हम इस अभियान को घर-घर तक ले जाएंगे और इस चुनाव को एक आंदोलन में बदल देंगे.
‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान को घर-घर तक पहुंचाएंगे : संजय सिंह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के अभियान पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. अरविंद केजरीवाल को तानाशाही के कारण झूठे मुकदमें लगाकर जेल में रखा गया है. इसे याद करेंगे और ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान को घर-घर तक पहुंचाएंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि जब वह वोट देने जाएं तो केजरीवाल का चेहरा याद करें. संजय सिंह आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में इसी हफ्ते जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं.
ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र