Amit Shah Mathura Rally: ‘मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी’, यूपी में कांग्रेस सांसद पर बरसे अमित शाह
Amit Shah Mathura Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.
By ArbindKumar Mishra | April 20, 2024 5:53 PM
Amit Shah Mathura Rally: मथुरा में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, एक तरफ आपके पास एक गरीब परिवार का बेटा नरेंद्र मोदी है, तो दूसरी तरफ आपके पास राहुल गांधी हैं मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए. एक तरफ 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले करने वाली कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी है, तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जो 23 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे. एक तरफ गर्मी का मौसम शुरू होते ही देश छोड़कर थाईलैंड में एक निजी द्वीप पर छुट्टियां मनाने वाले राहुल गांधी हैं, तो दूसरी तरफ आपके पास नरेंद्र हैं, जो दिवाली में भी छुट्टी नहीं लेते.
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Mathura, Union Home Minister Amit Shah says, "… On one hand, you have the son of a poor family Narendra Modi, on the other hand, you have Rahul Gandhi who was born with a silver spoon in his mouth. On one hand, you have… pic.twitter.com/Y7b90gQAq1
पीएम मोदी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा रहे हैं : हेमा मालिनी
मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा रहे हैं. वह ‘न्यू इंडिया’ का निर्माण कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित कर रहे हैं. एक बार संसद में , मैंने अमित शाह के लिए कहा था, ‘अमित शाह जो कहते हैं वो करते हैं, लेकिन जो नहीं कहते वो जरूर करते हैं.
#WATCH | Mathura, UP: Union Home Minister Amit Shah and BJP candidate from Mathura Lok Sabha seat Hema Malini attend a public meeting.
BJP candidate Hema Malini says, "PM Modi is increasing the respect of India in the world. He is building a 'New India'… Union Home Minister… pic.twitter.com/UU9ftHeOga
अमित शाह ने कहा, 2014 में पश्चिमी यूपी में बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा था. एसपी के गुंडे आम लोगों को परेशान कर रहे थे. अच्छे लोग राज्य छोड़ रहे थे. जब आपने 2017 में भाजपा को सत्ता में भेजा, तो योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदल दी, और अब आम लोगों के बजाय गुंडे राज्य से बाहर जा रहे हैं.
कांग्रेस ओबीसी की सबसे बड़ी विरोधी: शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मथुरा से पहले जयपुर के कोटा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. कांग्रेस को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सबसे बड़ी विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही है. शाह ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को हटाना भी चाहे तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसा करने नहीं देगी. शाह ने कहा कि पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी से आते हैं और कांग्रेस आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही है.