Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब दिया. शाह ने कहा, पीएम मोदी 2029 तक बने रहेंगे. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल मेरे पास आपके लिए बुरी खबर है. 2029 के बाद भी पीएम मोदी हमारा नेतृत्व करेंगे.
अरविंद केजरीवाल को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे’ वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, वे केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
अंतरिम जमानत पर क्या बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर कहा, मेरा मानना है कि यह कोई नियमित फैसला नहीं है. इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि केजरीवाल को विशेष ट्रीटमेंट दी गई है. केजरीवाल की तूफानी चुनावी रैली पर अमित शाह ने कहा, केजरीवाल कोर्ट का अवमानना कर रहे हैं. अगर रैली में वो बोलते हैं कि उनकी पार्टी को वोट देने पर जेल जाने की जरूरत नहीं होगी. शाह ने कहा, जिन जज साहब ने केजरीवाल को जमानत दिया है, उन्हें यह देखना चाहिए कि वो उनके आदेश का अवमानना कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की जमानत और ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए प्रचार के बारे में पूछे जाने पर कहा, अभी वह (अरविंद केजरीवाल) एक और मुद्दे (स्वाति मालीवाल हमला) में फंसे हुए हैं, उन्हें इससे मुक्त होने दीजिए, फिर देखते हैं क्या होता है.
#WATCH | On Supreme Court granting interim bail to Arvind Kejriwal, Union HM Amit Shah says, "…I believe this is not a routine judgement. A lot of people in this country believe that special treatment has been given…"
— ANI (@ANI) May 15, 2024
"Right now he (Arvind Kejriwal) is stuck in another issue… pic.twitter.com/CYrC3FTmVp
अरविंद केजरीवाल ने क्या दिया था बयान
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने अपनी पहली रैली में कहा था कि अगर बीजेपी जीत जाती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे पांच साल तक नहीं रहेंगे, वो रिटायरमेंट ले लेंगे, क्योंकि उनकी उम्र हो गई है. बीच में ही पीएम मोदी, अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे. उन्होंने आगे कहा था कि रैली में जो पीएम मोदी, मोदी की गारंटी की बात कर रहे हैं, वो मोदी की गारंटी नहीं, अमित शाह की गारंटी है.
Also Read: CAA के तहत 14 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी
INDI Alliance ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एएनआई के साथ खास बातचीत में कहा, पूरे घमंडिया गठबंधन (INDI Alliance) ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया – मेरा स्पष्ट आरोप है कि उन्होंने अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर से ऐसा किया. ईद पर, आपको मुस्लिम भाइयों के साथ ईद मनाने में खर्च करने में कोई समस्या नहीं है, भले ही आप मुस्लिम नहीं हैं, लेकिन हिंदू होते हुए भी आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि आपका मुस्लिम वोट बैंक नाराज हो जाएगा. यह कैसी राजनीति है?
गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में 24 से 30 सीट जीतने का किया दावा
गृह मंत्री अमित शाह ने एएनआई के साथ खास बातचीत में पश्चिम बंगाल को लेकर दावा किया है कि वहां बीजेपी गंठबंधन को 24 से 30 सीटें मिलेंगी. शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, ममता बनर्जी ने एक मॉडस ऑपरेंडी विकसित की है. पहले जुल्म करो, फिर जब लोग इस बारे में बात करे तो उसे छुपाने के लिए दोबारा जुल्म करो. सन्देशखाली इसका उत्कृष्ट उदाहरण है.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र