Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में एक टाउन हॉल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, आज मैं आपसे वोट मांगने आया हूं. ये केंद्र के लिए चुनाव हैं, हम केंद्र में कमजोर हैं. अगर केंद्र में हमारी सत्ता होगी , हमारे हाथ मजबूत होंगे. केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कहा, सभी 13 की 13 सीटें आम आदमी पार्टी को दीजिए, ताकि हम केंद्र से आपका हक ले सकें.
केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल ने तानाशाह बताया
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा, देश में तानाशाही चल रही है. दो दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे लुधियाना. उन्होंने धमकी दी थी कि 4 जून के बाद पंजाब सरकार खत्म कर दी जाएगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा. केजरीवाल ने पूछा, कैसे करेंगे? 117 में से 92 सीटें आम आदमी पार्टी के पास हैं. कैसे करेंगे. उन्होंने शाह पर हमला करते हुए कहा, आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि जब कोई गृह मंत्री इस तरह चुनी हुई सरकार को गिराने की धमकी दे रहा हो. केजरीवाल ने शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, आप पंजाब के लोगों को खरीदेंगे. तोड़ेंगे. ईडी भजेंगे, सीबीआई भेजेंगे. कैसे तोड़ेंगे. उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है. उन्हें इस बात की परेशानी है कि ये कुछ नहीं कर पा रहे हैं और मैं यहां सब फ्री कर दे रहा हूं. मैंने पंजाब और दिल्ली में बिजली फ्री कर दी. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, वे मुफ्त बिजली बंद करना चाहते हैं. इसलिए एक भी वोट बीजेपी के पक्ष में न हो, सभी वोट करें आप के पक्ष में मतदान करें. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर पंजाब के पैसे रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, पंजाब के अधिकारों के 9,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने रोक रखे हैं.
#WATCH | Addressing a town hall meeting in Ludhiana, Delhi CM Arvind Kejriwal says,” Today, I have come to ask for your votes…These are elections for the Centre, we are weak at the centre…If we will have power in the centre, our hands will get stronger…Give 13 Lok Sabha seats… pic.twitter.com/RXgt77PfqG
— ANI (@ANI) May 28, 2024
अमित शाह ने क्या दिया था बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लुधियाना में एक चुनावी रैली में लोगों से लोकसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि भाजपा की जीत के बाद भगवंत मान सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी.
केजरीवाल ने पंजाब को ‘भ्रष्टाचार का एटीएम’ बना दिया: शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 26 मई को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है और वह अपने अदालती मामलों की पैरवी के वास्ते वकीलों की फीस चुकाने के लिए इस पर निर्भर हैं. शाह ने कहा, मैं आप और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आपका गठबंधन है, फिर आप यहां ‘नूरा कुश्ती’ क्यों खेल रहे हैं? आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था, केजरीवाल को अपना मुकदमा लड़ना है और उन्हें (वकीलों की) फीस का भुगतान करना है. उन्हें यह ‘पंजाब एटीएम’ से मिलता है. केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया, उन्हें चुनाव लड़ना है, वह ‘मान क्रेडिट कार्ड’ एटीएम में डालते हैं और पैसे दिल्ली ले जाते हैं.
Also Read: अरविंद केजरीवाल की जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र