Narendra Modi: चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनआईए के साथ बातचीत में दावा किया, जिस तरह से पीएम मोदी सशस्त्र बलों में ‘अग्निवीर’ योजना लाए, उसी तरह वह अर्धसैनिक बलों में भी यह योजना लाएंगे. उन्होंने आगे कहा, अगर पीएम मोदी ऐसा कदम उठाते हैं, तो बड़ा नुकसान होगा.
बेरोजगारी और महंगाई पर काबू नहीं पा सके मोदी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी और महंगाई पर काबू नहीं पा सके हैं. उन्होंने कहा, हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि मोदी जी को तीसरी बार पीएम न बनाएं.
On PM Modi's "I will not do Hindu-Muslim", AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says," Who is the PM calling 'ghuspeti'? Managlsutra taken away from Hindu women will be given to whom? He is referring to Muslims only. Who had said "recognise people from their clothes"?…" https://t.co/JHGSjxB8q5
— ANI (@ANI) May 16, 2024
औवेसी ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवैसी ने कहा, मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करूंगा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी हमेशा करते हैं. घुसपैठिया किसको कह रहे हैं पीएम मोदी? हिंदू महिलाओं से छीना गया मंगलसूत्र किसे दिया जाएगा? उनका इशारा सिर्फ मुसलमानों की तरफ है. कपड़े देखकर पहचानो किसने कहा था.
पूरा देश कह रहा भाजपा-राजग का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा, पूरा देश कह रहा है कि भाजपा -राजग का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी’ गठबंधन वाले देश से भाजपा-राजग की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फार्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच ‘पीएम’ (प्रधानमंत्री) बनाएंगे. यानी हर साल एक नया पीएम. ये चाहते हैं कि भानुमती का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले. मोदी ने सवाल उठाया, क्या आपको पांच साल में पांच ‘पीएम’ मंजूर है? क्या पांच ‘पीएम’ देश को चला सकते हैं? क्या वे देश को बर्बाद नहीं करेंगे?
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र