दो केंद्रीय मंत्री पीछे
भाजपा के दो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर से और आरके सिंह आरा से पीछे चल रहे हैं. गिरिराज सिंह बेगूसराय से पिछड़ने के बाद छह हजार वोटों आगे हो गये. पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और जदयू के संतोष कुमार के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. यहां कभी पप्पू यादव आगे चल रहे हैं, तो कभी संतोष. फिलहाल संतोष कुमार 1782 वोटों से आगे हैं. काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा और सीवान से हेना शहाब तथा अवध बिहारी चौधरी पिछड़ गये हैं. इन दोनों जगहों से क्रमश: माले के राजाराम सिंह और जदयू की विजयलक्ष्मी आगे हैं.
रोहिणी पीछे, मीसा आगे
सारण से रोहिणी आचार्य पीछे हैं, जबकि मीसा भारती पाटलिपुत्र से आगे हैं. पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद, गया से जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर से भाजपा के राजभूषण चौधरी ने बड़ी बढ़त बना ली है. एक बजे के बाद फाइनल रिजल्ट भी आने शुरू हो जायेंगे.
इन पार्टियों के बीच मुकाबला
बिहार में एनडीए के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड (जदयू), चिराग पासवान की लोजपा रामविलास (एलजेपी आर), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) का महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन में शामिल लालू और तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दल (सीपीआइ, सीपीआई एम और सीपीआइ) माले से मुकाबला है.
ये हैं 40 लोकसभा सीटें
बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के वोटों की गिनती के लिए विभिन्न जिलों में 35 काउंटिंग सेंटर बनाये गये हैं. यहां कुल 72,723 इवीएम मशीनों से मतगणना हो रही है.