Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 5वीं सूची में कंगना, मेनका सहित 20 महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी. जिसमें कुल 111 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. सूची में कई ऐसे नाम हैं, जिसे देखकर सभी चौंक गए. जबकि केंद्रीय मंत्री वी के सिंह और अश्विनी चौबे पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का टिकट काट हैरान कर दिया. पांचवीं सूची में बीजेपी ने महिला उम्मीदवारों पर भी बड़ा दांव लगाया. जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया. यही नहीं टेलीविजन सीरियल रामायण में भगवान ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया गया है.
By ArbindKumar Mishra | March 26, 2024 5:46 PM
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची में हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को टिकट देकर सबसे ज्यादा हैरान किया. हालांकि कुछ दिनों से कंगना जिस तरह से खुल कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान दे रही थीं, ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वह राजनीतिक पारी की शुरुआत जल्द करने वाली हैं.
झारखंड से सीता सोरेन और बंगाल से राजमाता को टिकट देकर बीजेपी ने खेली बड़ी चाल
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी अपनी पांचवीं सूची में झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. जिसमें दुमका से सीता सोरेन को टिकट देकर बीजेपी ने बड़ी चाल चली है. सीता सोरेन हाल ही में जेएमएम से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुई हैं. सीता सोरेन को टिकट मिलने से झारखंड में जेएमएम के साथ मुकाबला दिलचस्प हो गया है. वहीं बंगाल के कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को टिकट देकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के खिलाफ राजमाता को उतारकर बीजेपी ने चुनावी रण को दिलचस्प बना दिया है.