BJP Candidate First List: विदिशा से शिवराज और ज्योतिरादित्य गुना से लड़ेंगे चुनाव
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से पार्टी ने टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाकर पार्टी ने पहले ही तय कर दिया था कि उन्हें केंद्र में लाया जाएगा.
#WATCH | BJP leader Shivraj Singh Chouhan to contest from Vidhisha, MP, he says, "…We will work towards achieving 'Viksit Bharat' under the leadership of PM Modi. It is a very balanced list of candidates, in which youth, women, and others have been given a chance to work." pic.twitter.com/x2ODYGDi5i
— ANI (@ANI) March 2, 2024
टिकट दिये जाने पर क्या बोले शिवराज
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विदिशा से भाजपा के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम सभी राष्ट्रीय पुनर्निमाण मिशन के कार्यकर्ता हैं. पार्टी ने हम जैसे कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है. मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं. फिर एक बार सेवा का सौभाग्य मिला है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में एक नए उत्साह और उमंग की लहर है. जब भी उन्हें (शिवराज सिंह चौहान) मौका मिलता है तो वे पिछली बार से भी ज्यादा दमदार तरीके से चुनाव जीतते हैं.
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
- मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
- भिंड (अजा)- श्रीमती संध्या राय
- ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाह
- गुना- ज्योतिरादित्य सिन्धिया
- सागर- लता वानखेड़े
- टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
- दमोह- राहुल लोधी
- खजुराहो- वीडी शर्मा
- सतना- गणेश सिंह
- रीवा- जनार्दन मिश्र
- सीधी – राजेश मिश्रा
- शहडोल (अजजा) – हिमाद्री सिंह
- जबलपुर- आशीष दुबे
- मंडला (अजजा)- फग्ग्गन सिंह कुलस्ते
- होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
- विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
- भोपाल – आलोक शर्मा
- राजगढ़ – रोडमल नागर
- देवास (अजा) – महेंद्र सिंह सोलंकी
- मंदसौर – सुधीर गुप्ता
- रतलाम (अजजा) – अनिता नागर सिंह चौहान
- खरगोन (अजजा)- गजेन्द्र पटेल
- खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
- बैतूल (अजजा)- दुर्गा दास उइके
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र