Lok Sabha election 2024: सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को धमाकेदारी जीत मिली है. वो लोकसभा चुनाव में निर्विरोध जीत गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया, जबकि 8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया.
Gujarat BJP president CR Paatil tweets "Congratulations and best wishes to Mukesh Dalal, candidate for Surat Lok Sabha seat, for being elected unopposed"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/d0RgyQ8rtz
— ANI (@ANI) April 22, 2024
मुकेश दलाल ने विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया
सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध चुने जाने के बाद अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया.
#WATCH | Gujarat: Mukesh Dalal, BJP's candidate from the Surat Lok Sabha seat collects his winning certificate after he was elected unopposed
— ANI (@ANI) April 22, 2024
The Congress candidate's form was rejected by the Returning Officer, the other eight candidates for the seat withdrew their nominations.… pic.twitter.com/Uzslcbj8aD
जीत के बाद बोले मुकेश दलाल, देश और गुजरात में पहला कमल खिला
सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध चुने जाने पर बीजेपी के मुकेश दलाल ने कहा, आज मुझे निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है, इसलिए गुजरात और देश में पहला कमल खिल गया है. मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं.
#WATCH | Gujarat: On being elected unopposed from the Surat Lok Sabha seat, BJP's Mukesh Dalal says, "Today I have been declared winner, so the first lotus has bloomed in Gujarat and in the country. I thank PM Modi, HM Amit Shah, party chief JP Nadda, state CM, and state BJP… https://t.co/1RpY7J7apj pic.twitter.com/JSDWg02Dc8
— ANI (@ANI) April 22, 2024
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मुकेश दलाल को बधाई दी
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मुकेश दलाल को जीत दर्ज करने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, सूरत लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं.
गुजरात के सभी सीटों पर तीसरे चरण में होना है मतदान
गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है. सोमवार को नामांकन वापस लेने का अखिरी दिन था. तीसरे चरण में गुजरात में 7 मई को मतदान होना है.
प्रस्तावकों ने हलफनामे में किए गए हस्ताक्षर को फर्जी बताया
लोकसभा चुनाव 2024 में सूरत सीट पर कांग्रेस को करारा झटका लगा है. उम्मीदवार निलेश कुंभानी अपने प्रस्तावकों को मौजूद नहीं रख पाए. रिटर्निंग अफसर सौरभ पारधी ने बताया कि कुंभानी और पडसाला के चार नामांकन फॉर्म प्रथम दृष्टया गड़बड़ मिले. पर्चे में प्रस्तावकों के हस्ताक्षर न होने पर नामांकन खारिज किया गया. रिटर्निंग अफसर ने अपने आदेश में बताया है कि प्रस्तावकों ने हलफनामे में किए गए हस्ताक्षर को फर्जी बताया है. कांग्रेस पार्टी के वकील बाबू मंगुकिया ने कहा कि दिनेश कुंभानी और सुरेश पडसाला के नामांकन फॉर्म खारिज कर दिए गए हैं, क्योंकि 4 प्रस्तावकों ने बताया कि फॉर्म पर हस्ताक्षर उनके नहीं थे.
कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पर बीजेपी उम्मीदवार ने उठाया था सवाल
बता दें कि बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल के चुनाव एजेंट दिनेश जोधानी ने शनिवार को नामांकन फॉर्म पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार को अपना पक्ष रखने के लिए रविवार सुबह उपस्थित होने का समय दिया था. कांग्रेस के प्रत्याशी कुंभानी ने कहा कि प्रस्तावकों ने उनकी मौजूदगी में अपने हस्ताक्षर किए थे और उनके हस्ताक्षरों की जांच विशेषज्ञ से कराई जानी चाहिए. न्याय के हित में उनसे भी जिरह करनी चाहिए.
Also Read: रोचक किस्सा : महज 1 वोटर के लिए पोलिंग टीम 482 किमी दूर गई थी
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र