Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने जालना से डॉ कल्याण काले और धुले से डॉ शोभा दिनेश बच्चव को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है.
The Central Election Committee has announced Dr Kalyan Kale as the candidate from Jalna and Dr Shobha Dinesh Bachhav from Dhule: AICC pic.twitter.com/bRq2M4DwIv
— ANI (@ANI) April 10, 2024
महाराष्ट्र में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के चुनावी समझौते के तहत महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) को 10 लोकसभा सीटें, कांग्रेस को 17 और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 21 सीटें मिली हैं.
शरद पवार गुट ने 10 में से नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बुधवार को महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट के लिए विधान परिषद सदस्य शशिकांत शिंदे और रावेर संसदीय क्षेत्र के लिए श्रीराम पाटिल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. एनसीपी (एसपी) ने श्रीराम पाटिल को रावेर से अपना उम्मीदवार घोषित किया जहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रक्षा खडसे से है जो तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक सतारा से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है. एनसीपी (एसपी) ने 10 में से नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जिन पर वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. अभी माढा लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है.
सुप्रिया सुले बारामती से लड़ेंगी चुनाव
एनसीप (एसपी) पहले ही बारामती निर्वाचन क्षेत्र से सुप्रिया सुले, शिरूर से अमोल कोल्हे, वर्धा से अमर काले, डिंढोरी से भास्कर भागरे, अहमदनगर से निलेश लंके, बीड से बजरंग सोनावणे और भिवंडी से सुरेश म्हात्रे के नामों की घोषणा कर चुकी है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में मतदान होगा.
Also Read: JMM ने राजमहल से विजय हांसदा व सिंहभूम से जोबा मांझी को दिया टिकट
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र