Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे ने असम रैली में कहा, राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व किया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत तोड़ो’ के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं क्योंकि वह इससे डरे हुए हैं.
बीजेपी वाले ऐसा दिखाते हैं, जैसे पीएम मोदी एक मात्र गरीबों के रक्षक हैं
असम के बारपेटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बीजेपी वाले विज्ञापन करते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो गरीबों की मदद के लिए पैदा हुए. जिस देश में चावल और गेहूं का उत्पादन नहीं होता था, हमें अमेरिका से आयात करना पड़ता था. आज हम इतनी मात्रा में गेहूं, चावल और दालों का उत्पादन कर रहे हैं जो देश के लोगों के भोजन के लिए पर्याप्त है, यह सब कांग्रेस की देन है. इंदिरा गांधी जी की देन है. पंडित जवाहर लाल नेहरू की देन है, जिसने देश में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति लेकर आए. उस देश में जहां एक सुई भी नहीं बनती थी, अगर किसी ने रॉकेट लॉन्च करने की हिम्मत की, तो वह पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी थीं.
#WATCH | Assam: While addressing a public meeting in Barpeta, Congress president Mallikarjun Kharge says, "…These people (BJP) advertise that PM Modi is the only one who was born to help the poor. In a country where rice and wheat weren't enough produced and we had to import… pic.twitter.com/91ComYPuVa
— ANI (@ANI) April 27, 2024
Also Read : ‘मेनिफेस्टो पर न करें गलत बयानबाजी, मिलकर समझाएंगे’, खरगे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
मोदी-शाह रेलवे, सड़क और बंददगाह बेच रहे
बारपेटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, वे रेलवे, सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डे बेच रहे हैं. मोदी और शाह दोनों विक्रेता हैं और खरीदार कौन हैं? अदाणी और अंबानी दो खरीदार हैं. खरगे ने आरोप लगाया, पीएम मोदी ने देश का, गरीबों का पैसा लूटा और अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया. पीएम मोदी ने गरीबों या किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. भारत में बेरोजगारी बड़ी समस्या है, 65 प्रतिशत शिक्षित युवाओं के पास नौकरी नहीं.
Also Read: कश्मीर पर फिसली खरगे की जुबान, अमित शाह ने ट्वीट कर बोला हमला, बताया शर्मनाक
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र