Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने तेलंगाना की जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उसमें करीमनगर, हैदराबाद और खम्मम सीट शामिल हैं. तेलंगाना के अलावा कांग्रेस ने आंद्र प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की.
Congress releases a list of candidates for the upcoming Lok Sabha Elections from Telangana pic.twitter.com/cdDcL1i3VO
— ANI (@ANI) April 24, 2024
हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता के खिलाफ वलीउल्लाह समीर को उतारा
कांग्रेस ने हैदराबाद से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कब्जा रहा है. असदुद्दीन औवेसी इस सीट पर 2004 से लगातार जीतते आ रहे हैं.
कांग्रेस ने करीमनगर और खम्मम से इन्हें दिया टिकट
कांग्रेस ने करीमनगर से वलिचाला राजेंद्र राव को टिकट दिया है, तो खम्मम से कांग्रेस ने रामसहायं रघुराम रेड्डी को मैदान में उतारा. दोनों उम्मीदवारों ने सूची जारी होने से पहले ही अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की
कांग्रेस ने तेलंगाना के अलावा आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी की. लोकसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की. नरसापुरम से कांग्रेस ने कोरलापति क्रह्मानंद राव नायडू को टिकट दिया. जबकि राजमपेटा से एसके बशीद को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं चित्तूर सीट से कांग्रेस ने जगपति को अपना उम्मीदवार बनाया.
Congress releases a list of its candidates for Andhra Pradesh Lok Saba elections and Assembly elections pic.twitter.com/2TpIHITPRX
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Also Read: Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र