Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अबतक कुल 214 सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की
कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 29 मार्च को पार्टी की ओर से 9वीं सूची जारी की गई थी. जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. जिसमें सबसे प्रमुख नाम राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी का है, जिन्हें भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है. राजस्थान के दो लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदले गए हैं. भीलवाड़ा में दामोदर गुर्जर के स्थान पर सीपी जोशी और राजसमंद में सुदर्शन रावत की जगह दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कर्नाटक के बेल्लारी से ई तुकाराम, चामराजनगर से सुनील बोस और चिकबल्लापुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया गया है.
Congress releases a list of candidates for the upcoming Lok Sabha Elections.
— ANI (@ANI) April 1, 2024
Abhay Kashinath Patil to contest from Akola, Maharashtra and Kadiyam Kavya to contest from Warangal, Telangana. pic.twitter.com/34hMDeg3ia
18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू
देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतगणना चार जून को होगी.
दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का इंतजार
कांग्रेस ने अबतक दिल्ली के लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले पार्टी की ओर से बताया गया था कि आम आदमी पार्टी की अगुआई में ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के बाद दिल्ली की तीन लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. आप राष्ट्रीय राजधानी की चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी अपने हिस्से की चार सीट-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नयी दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस के हिस्से में तीन सीट- उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक आई हैं.
Also Read: तिहाड़ जेल से सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल? पूर्व PRO ने बताया बेहद चुनौतीपूर्ण
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र