Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले गए डीएम और एसपी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच राज्यों में डीएम और एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. जिसमें बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, असम और ओडिशा शामिल हैं. चुनाव आयोग ने कुल 8 डीएम और 12 एसपी का ट्रांसफर कर दिया है.
By ArbindKumar Mishra | April 4, 2024 3:25 PM
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ बैठक के दौरान आयोग ने नियमित समीक्षा के तहत ये निर्णय लिया. स्थानांतरित किए गए सभी अधिकारियों को तत्काल अपने कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है. आयोग ने साथ ही कहा कि जिन अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, उन्हें लोकसभा चुनावों के पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं दी जाएगी. संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के नामों का एक पैनल आयोग को भेजें और स्थानांतरित किए गए अधिकारियों के स्थान पर ‘शॉर्टलिस्ट’ किए गए लोगों को नियुक्त किया जाएगा.
The Election Commission of India (ECI) transfers 8 District Magistrate (DM) and 12 Superintendent of Police (SP) in five states, namely Assam, Bihar, Odisha, Jharkhand and Andhra Pradesh. pic.twitter.com/ba51V2tlbW
एसपी देवघर का ट्रांसफर किया गया एसपी (ग्रामीण) रांची, डीआईजी पलामू, आइजी दुमका के रिक्त पदों को भरने और पदाधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश आयोग की ओर से दिया गया.
बिहार में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
भोजपुर जिले के डीएम और एसपी का ट्रांसफर किया गया नवादा जिले के डीएम और एसपी का ट्रांसफर किया गया
असम में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया उदालगिरी के डीएम का ट्रांसफर किया गया
ओडिशा में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
कटक और जगतसिंहपुर के डीएम अंगुल के एसपी, बहरामपुर, खुर्दा और राउरकेला डीसीपी कटक और आईजी सेंट्रल बदले गए.
आंध्र प्रदेश में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
कृष्णा, अनंतपुरमु और तिरुपति जिलों के डीएम बदले गए प्रकाशम, पालनाडु, चित्तूर, अनाथपुरमु और नेल्लोर जिलों के एसपी बदले गए.