Elections Results : तमिलनाडु में नहीं चला‘मोदी मैजिक’, केरल में दो सीटों पर आगे, तेलंगाना में कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल में यह दावा किया गया था कि तमिलनाडु में इस बार बीजेपी का खाता खुलेगा, लेकिन अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं, वो कुछ और ही दृश्य बयां कर रहे हैं.
By Rajneesh Anand | June 4, 2024 12:14 PM
Elections Results : लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. रुझानों में अबतक जो स्थिति नजर आ रही है उसमें बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां बहुमत के आंकड़ें को प्राप्त कर चुकी है, लेकिन ये रुझान हैं, नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं. अभी जो स्थिति नजर आ रही है उसमें इंडिया गठबंधन भी अभी रेस में शामिल है और उसके आंकड़े 230-232 के करीब हैं. बात अगर दक्षिण भारत के आंकड़ों की करें तो यहां भी एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए थे, उनमें यह कहा गया था कि दक्षिण भारत में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें इस तरह की बात सामने नजर नहीं आई है.
केरल में खुला बीजेपी का खाता
केरल में बीजेपी को दो सीटों पर बढ़त है, जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आंध्र प्रदेश में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि टीडीपी 16 सीटों पर आगे है. कर्नाटक में बीजेपी को अच्छी बढ़त हासिल है और बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है और जेडीएस 3 सीटों पर आगे चल रही है. तमिलनाडु में डीएमके 21और कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को अबतक एक भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं हुई है. वहीं तेलंगाना में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और दोनों ही पार्टियां आठ-आठ सीटों पर आगे चल रही हैं.
तमिलनाडु में नहीं मिली एक भी सीट पर बढ़त
बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में पांच दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और लक्षद्वीप और पुडुचेरी के दो केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी ताकत झोंकी थी. दक्षिण भारत के इन राज्यों की 131 सीटों में से वह अधिक से अधिक सीट जीतना चाहती थी, लेकिन अभी जो स्थिति है, उसमें यह संभव प्रतीत नहीं हो रहा है.