I.N.D.I.A Alliance Meeting: ‘इंडिया’ की बैठक में विपक्षी दलों का दावा, कहा- 295 प्लस सीटें जीतेगा गठबंधन
I.N.D.I.A Alliance Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर हुई. बैठक में विपक्षी नेताओं ने कहा कि हमने अपनी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है. बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया.
By Pritish Sahay | June 1, 2024 6:37 PM
I.N.D.I.A Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार की बड़ी बैठक की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘अनौपचारिक बैठक ’ में लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति चर्चा की. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को छोड़कर गठबंधन के कई नेता शामिल हुए. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई और नेता शामिल हुए.
अभी लड़ाई नहीं हुई है खत्म- खरगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मतगणना वाले दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने आज अनौपचारिक बैठक की गई. उन्होंने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं. मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी सम्मानजनक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं. विपक्षी नेताओं ने बैठक में कहा कि हमने अपनी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है. बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया. कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों को फॉर्म 17सी को लेकर सतर्क रहने को कहा है.
एग्जिट पोल बहस में हिस्सा लेंगे विपक्षी नेता- ‘इंडिया’ ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए मैजिक नंबर 272 है. हमें उससे अधिक संख्या मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह फीडबैक पर आधारित है. नसीर ने कहा कि बैठक में यह फैसला किया गया है कि हम एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगे.
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, Congress leader Syed Naseer Hussain says, "…The magic number is 272. We are getting more numbers than that. We are forming the government. This is based on the feedback… There was a committee meeting again and it is… pic.twitter.com/f53b9iqavm
दिल्ली: ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि हमें मतगणना प्रक्रिया के दौरान बहुत सतर्क रहना चाहिए. हमें अपने मतगणना एजेंटों को सचेत करना चाहिए कि उन्हें कैसे सतर्क रहना है. इस मुद्दे पर, हम चुनाव आयोग से मिलने की संभावना है. चुनाव आयोग कल समय देगा, हमारे नेता चुनाव आयोग से मिलेंगे. चुनाव नतीजे आ रहे हैं, यह एकतरफा होने जा रहा है. डी राजा ने भी दावा किया कि हम 295+ सीटें जीतेंगे.
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, CPI General Secretary D Raja says, "The decision is that we must be very alert during the counting process. We must alert our counting agents how they must be vigilant… On this issue, we are likely to meet the election… pic.twitter.com/BhXvuWbB36