Kangana Ranaut की मंडी में धांसू जीत, जीतने के बाद बोलीं- ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की…

मंडी से कंगना रनौत लोकसभा चुनाव जीत गई है. उनकी जीत से उनके चाहने वाले काफी खुश है. अब जीतने के बाद एक्ट्रेस ने पहला पोस्ट शेयर कर मंडी के लोगों को शुक्रिया कहा है.

By Divya Keshri | June 4, 2024 8:34 PM
an image

एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्ट्रेस ने इसी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना चुनावी सफर शुरू किया. एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार घोषित हुई और उन्होंने जीत हासिल कर ली. कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के को हरा दिया. उनकी जीत से उनके समर्थत जश्न मना रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने जीत के बाद अपना पहला पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.


मंडी से जीतने के बाद कंगना रनौत का पहला पोस्ट आया सामने
मंडी से चुनाव लड़ने वाली कंगना रनौत ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को करारी शिकस्त दे दी. जीतने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो मंडी के अपने परिवार का शुक्रिया अदा कर रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.

कंगना रनौत ने मंडी में जीत से पहले कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य पर कसा तंज, बोली- उन्हें अब बैग पैक करने…


यूजर्स बोले- रानी जीत गई
कंगना रनौत की जीत से उनके समर्थक और फैंस काफी खुश है. एक्ट्रे के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, रानी जीत गई. एक यूजर ने लिखा, फाइनली…जवाब मिल गया लोगों को. बहुत बहुत बधाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत बहुत बधाई हो. रानी साहिबा, राजनीति आपके इस हसीन सफर के लिए ढेरो शुभकामनाएं आपको. एक और यूजर ने लिखा, यह जीत सनातन धर्म की हुई है जय श्री राम. एक यूजर ने लिखा, आप इसके लायक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version