Lok Sabha Election 2024 : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मेरा मुकाबला बीजेपी से है, माधवी लता से नहीं, वो तो नई-नई आईं हैं…
Lok Sabha Election 2024 असदुद्दीन ओवैसी ने एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि क्या पीएम मोदी को यह शोभा देता है कि वे ये कहें कि हिंदू महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीन कर मुसलमानों को देने की साजिश हो रही है.
By Rajneesh Anand | May 5, 2024 6:14 PM
Lok Sabha Election 2024 : मेरा मुकाबला बीजेपी से है, कांग्रेस से है उनकी विचारधारा से है और यही जम्हूरियत की खूबी है. कोई भी मुझे चुनौती दे सकता है. जहां तक बात चुनौती और आत्मविश्वास की है, तो मैं समझ रहा हूं कोई चुनौती नहीं है. मैं चुनाव को गंभीरता से लेता हूं. 1996 में जब वैंकेया नायडू चुनाव मैदान में थे, तो कहा जा रहा था कि अब मुश्किल होगा, लेकिन अल्लाह ने मुझे जीत दिलाई. यह बातें एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एएनआई न्यूज न्यूज एजेंसी के पोडकास्ट में कही है. उन्होंने पोडकास्ट में कहा कि हैदराबाद में हमने जो काम किया है खासकर कोविड के दौरान वे मुझे हैदराबाद में जीत दिलाएंगे इसका मुझे भरोसा है. ओवैसी ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी.
पीएम मोदी पर बोला हमला
अपने इंटरव्यू में ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि क्या एक प्रधानमंत्री को यह शोभा देता है कि वे ये कहें कि हिंदू महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनकर मुसलमानों को देने की साजिश की जा रही है. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि मस्जिद की तरफ सांकेतिक तीर बनाने का काम करके बीजेपी नेता ने खुद का पर्दाफाश किया है. माधवीलता के बारे में ओवैसी ने कहा कि वे नई-नई आई हैं, उन्हें जानकारी नहीं हैं. वे गलत बातें कह रही हैं.
ज्ञात हो कि माधवी लता ने यह बयान दिया था कि पुराने हैदराबाद में विकास नहीं हुआ है. माधवीलता यह दावा कर रही हैं कि वे ओवैसी को एक लाख से अधिक मतों से हराएंगी. वे काफी आत्मविश्वास में है. ओवैसी ने कहा कि वे पिछले पांच महीने से उन्हें फाॅलो कर रहे हैं. वे कुछ दिनों से मुस्लिम महिलाओं की हितैषी बनकर दिखा रही हैं, वे उन्हें नकाब ना पहनने की सलाह दे रही हैं. जहां तक बोगस वोटिंग की बात है, तो ये संभव नहीं है. सब जगह कैमरा लगा होता है.