9 बजे तक 12.89 फीसदी मतदान
यूपी में (Lok Sabha Election 2024) 5वें चरण की 14 सीटों में लखनऊ में 10.39 फीसदी, रायबरेली में 13.60 फीसदी, अमेठी में 13.45 फीसदी, फैजाबाद में 14 फीसदी, बांदा में 14, बाराबंकी में 12.73 फीसदी, फतेहपुर में 14.28 फीसदी, हमीरपुर में 13.61 फीसदी, जालौन 12.80 फीसदी, झांसी 14.26 फीसदी, कैसरगंज 13.04 फीसदी, कौशांबी 10.39 फीसदी, मोहनलालगंज में 13.86 फीसदी मतदान हुआ है.
वोटर आईडी के बिना नहीं डालने दे रहे वोट
समाजवादी पार्टी ने (Lok Sabha Election 2024) निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि मोहनलालगंज लोकसभा की सिधौली विधानसभा में बूथ नंबर 207 और 208 पर पुलिस मतदाताओं को आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र से वोट डालने नहीं दे रही है. पुलिस का कहना है कि वोटर आईडी के बिना वोट नहीं डालने दिया जाएगा.
निर्वाचन आयोग ने बताया कितनी ईवीएम हुई खराब
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 5वें चरण में 21,907 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. इसके अतिरिक्त कुल 32,250 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट और 29,005 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया. 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मॉक पोल के दौरान कुल 167 बीयू, 268 सीयू और 349 वीवीपैट बदले गए. मतदान शुरू होने के बाद शाम 6 बजे तक कुल 67 बीयू, 67 सीयू और 238 वीवीपैट बदले गए. विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व में मॉकपोल के दौरान 6 बीयू, 2 सीयू और 11 वीवीपैट बदले गए.
Also Read: राहुल गांधी ने रायबरेली में पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण