Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्वास जताया कि लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने विपक्ष की ‘प्रतिगामी राजनीति’ को खारिज कर दिया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने उनकी सरकार का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ देखा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कामकाज से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है.
The opportunistic INDI Alliance failed to strike a chord with the voters. They are casteist, communal and corrupt. This alliance, aimed to protect a handful of dynasties, failed to present a futuristic vision for the nation. Through the campaign, they only enhanced their…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
‘भारत’ ने मतदान किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि भारत ने मतदान किया! अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार. उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है. उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपती रहे. मैं चुनावों में मजबूत भागीदारी के लिए भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से सराहना करता हूं. मतदान में उनकी मजबूत मौजूदगी एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भारत की जनता ने राजग सरकार को दोबारा चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है.
I can say with confidence that the people of India have voted in record numbers to reelect the NDA government. They have seen our track record and the manner in which our work has brought about a qualitative change in the lives of the poor, marginalised and downtrodden.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
At the…
लोगों ने सरकार के काम को पसंद किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है और यह भी देखा है कि किस तरह हमारे काम से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि साथ ही उन्होंने यह भी देखा है कि किस प्रकार भारत में सुधारों ने देश को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बना दिया है. मोदी ने कहा कि सरकार की हर योजना बिना किसी पक्षपात के वांछित लाभार्थियों तक पहुंची है. विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जातिवादी, सांप्रदायिक, भ्रष्ट और अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है.
प्रतिगामी राजनीति को लोगों ने खारिज किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के माध्यम से विपक्षी गठबंधन ने केवल मोदी को कोसने में अपनी विशेषज्ञता को बढ़ाया. लोगों ने इस तरह की प्रतिगामी राजनीति को खारिज किया. मोदी ने पूरे भारत के राजग कार्यकर्ताओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को हमारे विकास के एजेंडे को बारीकी से समझाने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते उनकी सराहना करता हूं. हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. प्रधानमंत्री ने निर्वाचन आयोग की भी चुनाव कराने में उनके “अनुकरणीय प्रयासों” के लिए सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सुचारू और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करना चाहता हूं.
Heartfelt gratitude to our outstanding security forces for their unwavering vigilance during the entire elections. Their efforts have ensured a safe and secure environment, enabling people to take part in the polling process with ease. Their service to the nation is deeply…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
पीएम मोदी ने कहा हमारी चुनावी प्रक्रिया ऐसी चीज है जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति प्रेरणा लेता है. पीएम मोदी ने पूरे चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की निरंतर सतर्कता के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान उनकी अटूट सतर्कता के लिए हमारे उत्कृष्ट सुरक्षा बलों को हार्दिक आभार. उनके प्रयासों से सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हुआ है, जिससे लोग मतदान प्रक्रिया में आसानी से भाग ले पाये हैं. उन्होंने कहा, “राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा की हम सभी सराहना करते हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान हुआ.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र