Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान कल होना है और चुनाव आयोग ने स्लोगन दिया है-कोई मतदाता छूटे ना, क्रम मतदान का टूटे ना. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग काफी पहले से तैयारी करता है और मतदानकर्मी उन तैयारियों को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान को लेकर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनसे हमें मतदानकर्मियों के संघर्ष और उनकी जीवटता का अंदाजा होता है और यह भी पता चलता है कि किस प्रकार वे लोकतंत्र के इस महापर्व को सेलिब्रेट करते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जारी किया वीडियो मैसेज
चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक वीडियो मैसेज के जरिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है. आप इस बात को साबित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सफल बनाएं. मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को एक वोट का अधिकार दिया है, आप इसका उपयोग करें. आपका वोट अनमोल है, उसे किसी भी तरह कम ना समझें. वोट जरूर करें.
दुर्गम इलाकों तक पहुंचते हैं मतदानकर्मी
Bridging the gap for your vote! Watch polling team navigating the stunning hanging bridge of Lower Heyo, Arunachal Pradesh.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 18, 2024
Video Credit: @ceoarunachal#ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #ECI #IVote4Sure pic.twitter.com/9iZai8a2iS
चुनाव आयोग ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मतदानकर्मी बोट पर नजर आ रहे हैं और उसमें सूचना यह दी गई है कि 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान के लिए मध्यप्रदेश में बरगी विधानसभा क्षेत्र के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया के मतदान केंद्र संख्या 261 पर पहुंचने के लिए कर्मी बोट से रवाना हुए. वीडियो में आठ-दस मतदानकर्मी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरा वीडियो अरुणाचल का है, जिसमें मतदानकर्मी दुर्गम हेयो इलाके में पहुंचने के लिए हैंगिंग ब्रिज के सहारे जा रही है. मिजोरम में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है, जहां मतदानकर्मी दुर्गम इलाके तक लड़की के पुल और नाव के सहारे जा रहे हैं, ताकि वोटर आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
#Mizoram is #Prepared
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 18, 2024
Are you ready to #GoVote?
Polling officials have left no stone unturned to make your voting process a pleasant and comfortable one. #ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/iv434wkTL3
महिला मतदानकर्मी भी मुस्तैद
मतदान को सफल बनाने के लिए ना सिर्फ पुरुष मतदानकर्मी अपनी भागीदारी दे रहे हैं, बल्कि महिला मतदानकर्मी भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. मध्यप्रदेश से जो तस्वीर निकल कर सामने आई है, उसमें कई युवा महिला मतदानकर्मी अपनी ड्यूटी पर सहर्ष जाती नजर आ रही हैं. वहीं कई मतदानकर्मी पारंपरिक वेशभूषा में चुनाव ड्यूटी पर जाते नजर आ रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने के लिए मतदानकर्मी जिस एकजुटता का परिचय दे रहे हैं वो सचमुच गर्व का विषय है. चुनाव आयोग की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है जो मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग देने और उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करता है.
#MadhyaPradesh is #Prepared
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 18, 2024
Are you ready to #GoVote?
Polling officials have left no stone unturned to make your voting process a pleasant and comfortable one. #ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #LokSabhaElection2024 @CEOMPElections pic.twitter.com/35mvAoxABJ
Also Read : Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण का मतदान कल, 102 सीटों पर 16.63 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, ये हैं हाॅट सीट
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र