कई दिग्गजों की दांव पर लगी है प्रतिष्ठा
अंतिम चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज चुनाव में शामिल हैं.
एक जून को होगी वोटिंग
18वीं लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज हो रहा है. आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों के लिए वोटर मतदान कर रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम छह बजे तक चलेगा. वहीं, 85 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाता को घर से मतदान करने की छूट रहेगी. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पानी, शेड, शौचालय, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी सुविधाएं दी गई है.
पंजाब में सबसे ज्यादा उम्मीदवार
सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है. बता दें, कुल 904 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा 328 उम्मीदवार पंजाब से हैं. दरअसल पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है. वहीं मतदान को देखते हुए पंजाब में केंद्रीय बलों के जवानों सहित करीब 70 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पंजाब में मतदान के लिए 1.20 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है. पंजाब में कुल 2,14,61,739 मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,726 पुरुष, 1,01,74,240 महिलाएं और 773 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. पंजाब में 5,38,715 मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं. गौरतलब है कि पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव में 65.96 फीसदी मतदान हुआ था.
Also Read: PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना का दूसरा दिन, कन्याकुमारी में दिया सूर्य अर्घ्य, विपक्ष ने बताया- चुनावी हथकंडा