Lok Sabha Election Result 2024: सहयोगियों से बातचीत के बाद 5 जून को करेंगे सरकार बनाने का फैसला, बोले राहुल गांधी
Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमारे कैंपेन को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी के कम सीट आने पर कहा कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है. उन्होंने इसे बीजेपी की नैतिक हार कहा है.
By Pritish Sahay | June 4, 2024 6:53 PM
Lok Sabha Election Result 2024: वोटों की गिनती के बीच दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा कि चुनाव परिणाम जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विषम परिस्थिति में चुनाव प्रचार किया. लेकिन लोगों ने हमारा साथ दिया, हमारी घोषणापत्र को पसंद किया. खरगे ने कहा कि हमारे कैंपेन को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी के कम सीट आने पर कहा कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है.
जनता और लोकतंत्र की जीत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव का परिणाम जनता और लोकतंत्र की जीत है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक एवं नैतिक हार है. खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जनता का परिणाम है, यह जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि हम पहले से कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी बनाम जनता की थी. उनका कहना था कि 18वीं लोकसभा के इस चुनाव में हमने विनम्रता से जनमत को स्वीकार किया है. इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. खासकर सत्ताधारी भाजपा ने एक व्यक्ति और एक चेहरे के नाम पर वोट मांगा था. खरगे ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की राजनीतिक और नैतिक हार है. यह उनकी बहुत बड़ी हार है.
सहयोगियों के साथ बैठक करेगी कांग्रेस वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे. ये सवाल वहां उठाए जाएंगे और जवाब दिए जाएंगे. हम अपने गठबंधन सहयोगियों से पूछे बिना कोई बयान नहीं देंगे.
#WATCH | On the question of chances of govt formation by INDIA alliance, Rahul Gandhi says, "We will hold a meeting with our alliance partners tomorrow. These questions will be raised and answered there. We won't make any statements without asking our alliance partners." pic.twitter.com/8NuhO2YwsE
यूपी के लोगों को राहुल ने दिया धन्यवाद प्रेस कॉफ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यूपी की जनता ने कमाल करके दिखा दिया है. यूपी के लोगों ने देश की राजनीति और संविधान के खतरे को समझा और उन्होंने संविधान की रक्षा की. मैं कांग्रेस पार्टी और भारत का समर्थन करने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, "UP ki janta ne kamaal karke dikha diya…The people of UP understood the politics of the country and the danger to the Constitution, and they safeguarded the Constitution. I thank them for supporting Congress party and INDIA… pic.twitter.com/hNxvqRNjp2